Edited By Urmila,Updated: 09 Feb, 2025 08:53 AM
![the power will be off](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_53_011900997powercut-ll.jpg)
बिजली सप्लाई 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिससे दर्जनों इलाके प्रभावित होंगे।
जालंधर : 66 के.वी. लेदर कम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. जुनेजा, वारियाना-1, दोआबा, करतार वाल्व, गुप्ता और हिलरान फीडर, वहीं 66 के.वी. सर्जिकल कॉम्पलैक्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. सतलुज, कपूरथला, नीलकमल, वारियाना-2 और संगल सोहल फीडरों की बिजली सप्लाई 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिससे दर्जनों इलाके प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here