Edited By Kamini,Updated: 23 Mar, 2022 04:54 PM

भले ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बिजली विभाग द्वारा हर मंगलवार परमिट लेकर मीडिया के माध्यम से ............
बटाला (अश्विनी, योगी): भले ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बिजली विभाग द्वारा हर मंगलवार परमिट लेकर मीडिया के माध्यम से आम जनता को बिजली निश्चित समय तक बंद रहने संबंधी आम जनता को सूचित किया जाता है। बिजली विभाग द्वारा 22 मार्च मंगलवार को लगाए गए 9 घंटे के लंबे कट के कारण जहां दुकानदारों और आम जनता परेशान हुई वहीं लोग और बच्चे के साथ-साथ दुकानदार भी गर्मी से जूझते नजर आए।
दूसरी ओर अगर देखा जाए तो पिछली सरकारों के समय बिजली कट लगते रहते थे परन्तु तैय किए समय पर दौरान बिजली आ जाती थी। मंगलवार को बिजली नहीं आने से जहां सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा, वहीं बिजली से जुड़े कारोबार में लगे दुकानदार खाली बैठ घर लौट गए। इसके अलावा बेकरी शाम, करियाना स्टोर, मिठाई की दुकानों का सामान मैलट होते हुए नजर आए। इसके साथ ही संबंधित दुकानदार व लोग पावरकॉम विभाग के साथ-साथ नवगठित सरकार को भी कोस रहे थे।
बता दें कि अभी गर्मी शुरू हुई है और 9-9 घंटे बिजली कटौती शुरू हो गई है। जब गर्मी अपने चरम पर होगी तो लोगों का क्या होगा? इस संबंध में आने वाले जून और जुलाई के महीनों में पूरी तस्वीर अपने आप जनता के सामने आ जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here