Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 May, 2024 12:48 AM

राहौण इलाके में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी हरमन सिंह के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 354, 354ए के तहत केस दर्ज किया।शिकायतकर्त्ता के अनुसार वह अपने मायके घर मां बाप से मिलने...
खन्ना : राहौण इलाके में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी हरमन सिंह के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 354, 354ए के तहत केस दर्ज किया।शिकायतकर्त्ता के अनुसार वह अपने मायके घर मां बाप से मिलने आई थी तो इसी दौरान उसकी छोटी बहन ने उसे बताया कि 11 मई को उनके पड़ोसी हरमन सिंह ने उसकी बहन को कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ की थी। उसके कपड़े उतार दिए थे।
जब उसने विरोध किया तो उसे धमकी दी कि अगर घर जाकर बताया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। जिसके चलते वह चुप रही थी। आज उसकी बहन ने उसे बताया तो उसने परिवार वालों को बताकर पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच कर रही ए.एस.आई. गगनदीप कौर ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।