Edited By Vatika,Updated: 27 Jun, 2023 10:53 AM
![terrorist front chief mand threatened with death](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_6image_10_53_3738547001-ll.jpg)
सरेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
खन्ना: खालिस्तानियों और गर्मख्यालियों की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय एंटी खालिस्तानी टैरोरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय प्रधान गुरसिमरन सिंह मंड को पिछले कई दिनों से लगातार अलग-अलग विदेशी नंबरों से सरेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
अब गुरसिमरन मंड को लॉरैंस ग्रुप की तरफ से ई-मेल भेज कर उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। लॉरैंस ग्रुप की तरफ से एंडलैस नाम की एक ई-मेल आई.डी. से गुरसिमरन सिंह मंड को मारने की धमकी दी गई है जिसमें गुरसिमरन मंड को लिखा है कि ‘जो भी साडे गुरु साहिब बारे बोलेगा उस नूं असीं जरूर मारांगे, हुन तेरी वारी आन वाली है, असीं तैनूं माफ नहीं करांगे, तेरा वी टाइम पूरा होन वाला है। हुन तूं वी बहुत कुझ बोल लिया है, असीं तेरे वी सिर विच गोली मारांगे।’ इसकी लिखित दख्र्वास्त के द्वारा गुरसिमरन मंड की तरफ से पुलिस को सूचना दे दी गई है और उनकी तरफ से डी.जी.पी. पंजाब से अपनी वापस ली सुरक्षा फिर बहाल किए जाने की मांग की गई है।