Breaking: खोले गए Sukhna के Flood Gate, आवाजाही ठप्प, बने ये हालात..

Edited By Vatika,Updated: 14 Jul, 2023 11:08 AM

sukhna again close to danger mark

इसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

चंडीगढ़: चंडीगढ़ की सुखना झील का पानी एक बार फिर बढ़ने के कारण इसका एक फ्लड गेट खोलना पड़ा। यह फ्लड गेट देर रात 1 बजे के करीब खोला गया, जिसे आज सुबह 9.30 बजे के करीब बंद कर दिया गया है। फ्लड गेट खोलने के कारण जिन स्थानों पर सुखना निकलकी है, वहां के कुछ इलाकों में जल स्तर बढ़ा दिया है। 

इसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर गांव किशनगढ़ में सुखना पर बने पुल के ऊपर, शास्त्री नगर, CTU वर्कशॉप, और मक्खन माजरा के पास का रास्ता बंद कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक इस पानी का जलस्तर कम नहीं होता है, तब तक यह रास्ता बंद रहेगा।

बता दें कि  वीरवार सुबह से ही सुखना लेक में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा था। पिछले 3 दिन से रुकी बारिश की वजह से लेक में पानी का स्तर 1161 फीट तक पहुंच गया था, लेकिन वीरवार को अचानक सुबह के समय सुखना लेक में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा। देखते ही देखते पानी का स्तर 1162 तक पहुंचा और थोड़ी देर में ही 1162.30 फीट तक पानी का स्तर पहुंच गया। इससे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए। सुखना लेक पर कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!