सुखदेव ढींडसा ने राज्यसभा में उठाया घग्गर नदी का मुद्दा, केंद्र से मांगी मदद

Edited By Vaneet,Updated: 30 Jul, 2019 04:56 PM

sukhdev dhindsa raised issue ghaggar river in rajya sabha

अकाली दल के राज्सभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा ने मंगलवार को राज्सभा मेंं घग्गर नदी का मुद्दा उठाया।....

चंडीगढ़: अकाली दल के राज्यसभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा ने मंगलवार को  राज्यसभा मेंं घग्गर नदी का मुद्दा उठाया। ढींडसा ने इस मामले पर केंद्र सरकार से मदद की मांग की है। उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि घग्गर के लिए प्राजेक्ट बनाया गया था, जिसका पहला स्तर पूरा हो चुका है परन्तु उसके बाद दूसरे स्तर का काम शुरू ही नहीं हुआ है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार को मदद करने की अपील की है। सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि अकाली सरकार ने घग्गर बांध बनवाया था और फालतू पानी के कारण यह बांध टूट गया।

Image result for घग्गर नदी

उन्होंने बताया कि 138 करोड़ रुपए का यह प्राजेक्ट नाबार्ड के पास है। बता दें कि घग्गर नहर में पड़े फाड़ के कारण संगरूर और पटियाला जिलों के गांवों में तबाही मच गई थी और इसके इलावा हरियाणा को भी इस नहर के कारण काफी नुक्सान हुआ था। घग्गर के पानी ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया था, गांवों के गांव डूब गए, रिहायशी इलाकों से निकलना मुश्किल हो गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से भी कुछ दिन पहले घग्गर पीड़ित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया गया था। 

Image result for घग्गर नदी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!