Edited By Urmila,Updated: 11 Nov, 2025 04:09 PM

थाना गुरुहरसहाय के ए.एस.आई. जसपाल सिंह एवं खुशीया सिंह ने बताया कि उन्हें बीते दिन गश्त व चैकिंग के दौरान पंजाब प्रदूषण कंट्रोल रुप से सैटेलाईट के जरिए सूचनाएं मिली थी।
गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने बीते दिन सरकार एवं प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना करके क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में खेतों में धान की कटाई के पश्चात बचने वाली पराली को आग लगाने वाले 21 लोगों के खिलाफ धारा 188 तहत मामला दर्ज किया है। जिक्रयोग है कि पुलिस ने उक्त मामलों में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सैटेलाईट के जरिए प्राप्त सूचनाओं के अधार पर सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के ए.एस.आई. जसपाल सिंह एवं खुशीया सिंह ने बताया कि उन्हें बीते दिन गश्त व चैकिंग के दौरान पंजाब प्रदूषण कंट्रोल रुप से सैटेलाईट के जरिए सूचनाएं मिली थी कि कश्मीरर सिंह पुत्र गुज्जर सिंह, सुमित्रा बाई विधवा अमर सिंह पुत्र गुज्जर सिंह, पूरना सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, हाकमा देवी पत्नी कश्मीर सिंह, राज रानी पत्नी ओम प्रकाश, रेनु बाला पत्नी प्रवीण कुमार उर्फ अंग्रेज सिंह, आयना पत्नी पवन कुमार, ओम प्रकाश पुत्र हरी चंद, सरोज बाला पुत्री अमर सिंह, वीना रानी पत्नी रजनीश कुमार, इंद्रजीत कौर पत्नी जसवंत सिंह वासी दुल्लेके नत्थू वाला, महिन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी नूरेके, छिंद्रपाल सिंह, परमजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, बलकार सिंह, मुख्तैयार सिंह पुत्र लेख सिंह, परमजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, नरेश कुमार पुत्र बलविन्द्र सिंह व सुरजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी नूरेके ने प्रशासन व सरकार के आदेशों की उल्लंघना करके खेतों में पराली को आग लगाई है। मामलों की जांच कर रहे बलविन्द्र सिंह एवं सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलों में सभी लोगों पर मामलें दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here