पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के बाद सिद्धू की कपिल शर्मा के शो से छुट्टी

Edited By swetha,Updated: 16 Feb, 2019 03:08 PM

social media users react on navjot singh sidhu statment on pulwama attack

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले पर पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनको लताड़ लगाई है।  सिद्धू के बयान के बाद ट्विटर यूजर्स कपिल शर्मा शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे...

जालंधरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले पर बयान देने के बाद पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल के शर्मा शो से छुट्टी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार अब शो में सिद्धू की जगह अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह उनकी कुर्सी संभालेगी। उल्लेखनीय है कि पुलवामा आंतकी हमले पर सिद्धू द्वारा दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनकी लताड़ लगाई थी। ट्विटर यूजर्स कपिल शर्मा शो को बैन करने की मांग कर रहे थे।उन्होंने कहा था कि वे कपिल का शो तभी देखेंगे जब सोनी टी.वी. नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाएगा।

PunjabKesari 

मुझसे नहीं चैनल से करें बातःसिद्धू
सोनी टीवी द्वारा सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से निकालने जाने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता,चैनल से पूछे। उन्होंने कहा कि 4 आतंकियों के कारण देश का विकास नहीं रूक सकता। कल जो उन्होंने बयान दिया था उसको तरोड़-मरोड़ के पेश किया गया है। उनके बयान को पूरी तरह नहीं दिखाया जाता।  उन्होंने सिर्फ यही कहा था आतंकियों का कोई धर्म,मजहब और न ही कोई देश होता है। उन्होंने सवाल उठाते कहा कि जब कोई राजनेता कहीं जाता है तो रास्ते बंद कर दिए जाते हैं,पर  देश की सुरक्षा में लगे जवानों को सड़क मार्ग की जगह हवाई मार्ग से क्यों नहीं ले जाया गया। क्या यह जवानों की सुरक्षा में चूक नहीं है।  

PunjabKesari

पुलवामा हमले में सिद्धू ने यह दिया था बयान
 
बता दें कि पुलवामा आत्मघाती हमले में सी.आर.पी.एफ . के जवानों के शहीद होने की घटना की व्यापक निंदा और पाकिस्तान के खिलाफ  कार्रवाई की मांग के बीच पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रहनी चाहिए। भारत व पाकिस्तान के बीच मुद्दों का स्थायी हल खोजने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि आतंकियों का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती।

PunjabKesari

सांप के काटे की दवा सांप का जहर होती है।  दोनों परमाणु सम्पन्न पड़ोसियों के बीच मामलों को सुलझाने के लिए किसी कार्रवाई को नहीं बल्कि बातचीत को सही ठहराया। उन्होंने कहा था कि चंद लोगों की वजह से पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उल्लेखनीय है कि जब नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री बने थे, तब भी यह सवाल उठा था कि क्या वह पद पर रहते हुए कपिल शर्मा शो का हिस्सा हो सकते हैं?  इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कानूनी सलाह ली थी और उसके बाद कहा था कि सिद्धू पद पर रहते हुए भी वह शो का हिस्सा हो सकते हैं।  

PunjabKesari
 
सिद्धू के बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की यह थी प्रतिक्रिया

इस बयान से सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हुए हैं। बयान से भड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान के बाद न सिर्फ सिद्धू को शो से हटाने की मांग कर रहे हैं, बल्कि कुछ यूजर्स द कपिल शर्मा शो भी बैन करने की मांग कर रहे हैं।  सिद्धू के बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं।

PunjabKesari

ट्विटर पर कई तरह के ट्वीट आ रहे हैं, मसलन- 'जब तक शो से सिद्धू को नहीं हटाया जाता, तब तक हमें कपिल शर्मा शो का बहिष्कार करना चाहिए,' कपिल शर्मा अपने शो से सिद्धू को निकालो, नहीं तो हम आपके द कपिल शर्मा शो का भी बहिष्कार करेंगे।  कुछ यह भी कह रहे हैं कि जब तक शो में सिद्धू हैं, तब तक हमें इस कपिल शर्मा शो का बहिष्कार जरूर करना चाहिए।   इस तरह से देखा जाए तो  ट्विटर पर सिद्धू के बयान के बाद उनके और द कपिल शर्मा शो को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूटा है और ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं। 

ट्विटर यूजर्स ऐसे कर रहे हैं रिएक्ट:

hello @SonyTV , if you ever tried to show this person #NavjotSidhu , we will totally boycott sony TV. #boycottkapilsharmashow #boycottsidhu

— Jaspreet Singh Mann (@jasmann87) February 15, 2019

 

Dear @SonyTV , if siddhu still remains on your show, will ve boycotting your channel by unsubscribing.
Take a pledge countrymen.#boycottsidhu#boycottsony

— The socialist (@arjunguptaindia) February 15, 2019

 

#boycottNavjotSinghSidhu#BoycottkapilsharmaShow #boycottSonyTV shame on you @sherryontopp who become a pet of pakistan and @ImranKhanPTI pic.twitter.com/fH1l6znKv3

— Amandeep Baba (@AmandeepBaba) February 15, 2019

 

 

 

#boycottsonyTV and Kapil Sharma show @SonyTV remember such traitor will not be tolerated ask him to go hug Bajwa https://t.co/NLacyPtxDd

— satyajit (@narawane) February 16, 2019

 

Unsubscribed @SonyTV in support of #boycottsidhu Campaign

— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 15, 2019

 

 

#boycottsidhu dear @SonyTV I will remove your subscription for whole Sony pack which costs Rs.100+ unless you remove @sherryontopp from Kapil Sharma show.

— CrusaderV (@VyankateshCSS) February 15, 2019

 

Sidhu absolves Pakistan by saying "Terrorism has no nation". Why complain about Pakistan when we have such third-rate people with Indian passport. Don't only#boycottsidhu, require him to be thrown out of India, otherwise one day he will transform into a suicide bomber & kill us

— गीतिका (@ggiittiikkaa) February 15, 2019

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!