आप, कांग्रेस व अकाली-भाजपा गठजोड़ मौका व मतलब परस्त है: सिमरनजीत सिंह मान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Aug, 2017 04:04 PM

simranjit singh mann

शहीद करनैल सिंह ईसड़ू को श्रद्धांजलियां भेंट करने के लिए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर द्वारा की गई शहादत कांफ्रैंस में बोलते

खन्ना/ईसड़ू(कमल, बैनीपाल, बिपन): शहीद करनैल सिंह ईसड़ू को श्रद्धांजलियां भेंट करने के लिए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर द्वारा की गई शहादत कांफ्रैंस में बोलते हुए कौमी प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि आप, कांग्रेस व अकाली भाजपा गठजोड़ मौका  और मतलब परस्त हैं। 

आज का दिन सिख कौम के लिए बे-इंसाफी, जलालत और गुलामी का 70वां साल है। उन्होंने कहा कि सिख एक अलग कौम है और खालिसतान हमारा कानूनन हक है, जो हमने कानूनी लड़ाई लड़कर हासिल किया है। उन्होंने कहा कि 1947 में समय देश के बंटवारे के समय महात्मा गांधी और नेहरू गांधी ने सिखों के साथ जो वायदे किए थे, उनसे सरेआम मुकर गए। इसी तरह दिल्ली में सिखों के घरों पर हमले किए गए और गलों में टायर डाल कर आग लगा कर जलाया गया और बेटियों-बहनों के साथ बलात्कार किए गए, परन्तु आज तक सिखों को न ही पार्लियामैंट और न ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इंसाफ दिया। 

इस मौके राष्ट्रीय जनरल सचिव और किसान विंग के राष्ट्रीय प्रधान जसकरण सिंह, काहन सिंह वाला, राष्ट्रीय जनरल सचिव प्रो. महेन्द्र पाल सिंह पटियाला, मास्टर करनैल सिंह नारीके, शिरोमणि समिति मैंबर सुरजीत सिंह कालाबूला, बलजिन्द्र सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी पंजाब और सिख कौम के साथ हो रही धक्केशाहियों के लिए अपने विचार सांझे किए। स्टेज सचिव की भूमिका धर्म सिंह नन्दपुर कलौड़ ने बखूबी निभाई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!