कैप्टन के साथ Lunch से पहले सिद्धू का धमाकेदार Tweet, कही बड़ी बात

Edited By Vatika,Updated: 17 Mar, 2021 11:38 AM

sidhu tweet captain lunch

मुख्यमंत्री अमरेंद्र के साथ पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बुधवार को प्रस्तावित मुलाकात से पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

चंडीगढ़(अश्वनी): मुख्यमंत्री अमरेंद्र के साथ पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बुधवार को प्रस्तावित मुलाकात से पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सबसे ज्यादा चर्चा सिद्धू के ट्वीट की है। मंगलवार को सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है, उन लोगों से जिन्हें उसकी कद्र नहीं होती। यह ट्वीट ठीक उस समय लिखा गया है, जब सिद्धू को दोबारा पंजाब कैबिनेट या पार्टी में किसी अहम पद पर लाने के कयास लगाए जा रहे हैं। सिद्धू ने मंगलवार को एक और ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कैसे कह दूं कि थक गया हूं मैं, न जाने किस-किस का हौसला हूं मैं। इन दोनों ट्वीट के मायने जो भी हों लेकिन सिद्धू के करीबी यह कहने से नहीं चूकते कि सिद्धू जो भी लिखते हैं, उसके बहुत गहरे अर्थ होते हैं।
PunjabKesari
राजनीतिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि सिद्धू ने दूर होने की बात कहकर पंजाब के राजनीतिक गलियारों में नई बहस छोड़ दी है। यह बात इसलिए भी अहम है कि आम आदमी पार्टी के चर्चित नेता भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि सिद्धू अगर आप में आते हैं तो उनका भरपूर स्वागत किया जाएगा। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बुधवार को मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के साथ होने वाली सिद्धू की बैठक आर या पार के तौर पर देखी जानी चाहिए। संभव है कि यह कैप्टन और सिद्धू के बीच मतभेद को खत्म करने की अंतिम बैठक हो। अगर मतभेद समाप्त हो जाता है तो तय है कि सिद्धू कांग्रेस में बड़े चेहरे के तौर पर सामने होंगे। ऐसा इसलिए भी है कि सिद्धू अपनी शर्तों के साथ पंजाब कांग्रेस में अपनी सक्रियता चाहते हैं। सारा मामला भी यहीं पर अटका हुआ है, क्योंकि मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह सिद्धू की शर्तों को मानने के लिए फिलहाल राजी नहीं हैं। इसलिए कई दौर की बैठक के बाद भी अभी तक कैप्टन और सिद्धू के बीच खींचतान समाप्त नहीं हो पाई है। हालांकि पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत दोनों नेताओं के बीच सुलह करवाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
PunjabKesari
पंजाब बजट से पहले हरीश रावत ने यह ऐलान किया था कि बजट के बाद सिद्धू दोबारा से पार्टी में सक्रिय तौर पर दिखाई देंगे। हालांकि हरीश रावत ने यह भी स्पष्ट किया था कि नवजोत सिंह सिद्धू पर जो भी निर्णय होगा, वह सिद्धू की क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। साथ ही इस निर्णय में कै. अमरेंद्र सिंह के आशीर्वाद और उनका हाथ दिखाई देना लाजमी है, क्योंकि यह पंजाब और कांग्रेस दोनों के हित में रहेगा। कै. अमरेंद्र सिंह कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं और पार्टी में अत्यधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। इस बात से जाहिर है कि सबकी नजरें अब बुधवार को कैप्टन और सिद्धू के बीच होने वाली बैठक पर है और सवाल यही है कि क्या सिद्धू पर होने वाले निर्णय में कै. अमरेंद्र सिंह का आशीर्वाद और उनका हाथ दिखाई देगा या फिर सिद्धू अपनी शर्तों पर वापसी करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!