Edited By Vatika,Updated: 14 Jul, 2022 10:04 AM

यहां के गांव शेरगढ़ नजदीक बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक खेतों में पलट गई।
होशियारपुरः यहां के गांव शेरगढ़ नजदीक बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक खेतों में पलट गई। बस में करीब 32 विद्यार्थी सवार बताए जा रहे हैं।
इस हादसे दौरान कई स्कूली बच्चे के घायल होने की खबर हैं। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस के ड्राईवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।