दुकान बंद कर घर जा रहे मां-बेटे पर लुटेरों ने किया हमला, एक्टिवा और नकदी लेकर हुए फरार

Edited By Neetu Bala,Updated: 04 Jan, 2024 07:39 PM

robbers attacked mother and son who were going home after closing the shop

बीती रात जब अछरू राम किराना दुकान बंद कर अपनी मां के साथ घर आ रहा था तो तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने दुकान मालिक की एक्टिवा में टक्कर मार दी।

नाभाः पंजाब में लूट की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, पटियाला में बड़ी डकैती हुई है। बीती रात जब अछरू राम किराना दुकान बंद कर अपनी मां के साथ घर आ रहा था तो तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने दुकान मालिक की एक्टिवा में टक्कर मार दी। जैसे ही दुकान मालिक और उसकी मां जमीन पर गिरे, लुटेरे एक्टिवा छीनकर रफूचक्कर हो गए। अछरू राम लुटेरों के पीछे भागकर एक्टिवा अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उसके सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक्टिवा में दो लाख रुपए की रकम भी थी, लुटेरे एक्टिवा के साथ दो लाख रुपए भी लूटकर ले गए। पीड़ित का नाभा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना का सी.सी.टी.वी. भी सामने आया है और इसमें पीड़ित अपनी एक्टिवा के पीछे भागता नजर आ रहा है। पुलिस इस लूट की घटना की गहनता से जांच कर रही है।

इस मौके पर पीड़ित अछरू राम और उनकी मां दर्शना देवी ने कहा कि मेरी किराना और थोक की दुकान है। उसने दो लाख इकट्ठे करके अपनी एक्टिवा में रख लिए और देर रात जब मैं दुकान बंद करके अपनी मां के साथ एक्टिवा पर जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश लुटेरों ने उसकी एक्टिवा में टक्कर मार दी, हम जमीन पर गिर गए और उन्होंने एक्टिवा चला दी। वे इसे लेकर भाग गए। जब उसने अपनी एक्टिवा काबू करने की कोशिश की तो उन्होंने उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि किसी के साथ कोई और घटना न घटे।

इस मौके पर जांच अधिकारी चैनसुख सिंह ने कहा कि यह रात की घटना है। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं और पीड़िता का नाभा सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम बयानों के आधार पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!