पंजाब की 13 इंडस्ट्रीयल यूनिट्स बनाएंगी PPE किट्स और N-95 मास्क

Edited By Vatika,Updated: 18 Apr, 2020 10:28 AM

punjab s 13 industrial units to make ppe kits and n 95 masks

पंजाब की 13 इंडस्ट्रीयल यूनिट्स को पी.पी.ई. किट्स एवं एन-95 मास्क बनाने की स्वीकृति मिलना सुखद समाचार है।

पठानकोट(शारदा): पंजाब की 13 इंडस्ट्रीयल यूनिट्स को पी.पी.ई. किट्स एवं एन-95 मास्क बनाने की स्वीकृति मिलना सुखद समाचार है।इंडस्ट्रीएंड कॉमर्स विभाग के डायरेक्टर सिबिन सी ने पुष्टि की कि पंजाब की 13 यूनिट्स ने सितारा कोयम्बटूर और डी.र.डी.ओ. ग्वालियर से टैस्टिग करा वहां से स्वीकति मिली कि पी.पी.ई. सूट और एन-95 मास्क बनाने के लिए अधिकृत हैं। यह प्राइवेट लोगों को भी बेचे जा सकते हैं। 'मेक इन पंजाब' की जो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की महत्वकांशी योजना है, उसे बड़ा बल मिला है। आने वाले समय में और इंडस्ट्रीज भी इस कार्य  में आगे आ सकती हैं।

अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के लिए जीवन रेखा है पी.पी.ई.
पी.पी.ई. सूट (पर्सनल प्रोटैक्शन इक्वीपमैट) उन डाक्टरों और पैरा-मैडीकल स्टाफ को डालना है जिन्होंने कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को प्रतिदिन जांचना है, मैडीसन देनी है या वे अटैडेट जिन्होंने कमरो की सफाई करनी है या फिर उनके द्वारा उतारे गए वस्त्रों को डिस्पोज करना है। उनके लिए यह किट एक जीवन रेखा है।
इसी प्रकार एन-95 मास्क की बहुत भारी कमी थी और इन्हें चीन से ही इपोर्ट करना पड़ रहा था। लेकिन अब पंजाब के 13 यूनिट्स गत कुछ दिनों से स्वीकृति मिलने के बाद इस कार्य में जुट गए हैं।

इन्हें मिली मंजूरी 

  • स्वामी टैक्सटाइल फोकल प्वाइंट लुधियाना पी.पी.ई. किट्स 7 हजार प्रतिदिन एवं 15 हजार प्रतिदिन डाक्टर गाऊन। (ऑर्डर मिलने के बाद 3 दिन में प्रोडक्शन शुरू)।
  • शिवा टैक्स फैब इंडस्ट्रीयल एरिया लुधियाना पी.पी.ई.सूट 1000 पीस बॉडी सूट पहले सप्ताह में। (3-4 दिन में डिलीवरी रैडी)। 
  • एवर शाइन इंडस्ट्रीज मॉल रोड लुधियाना पी.पी.ई. सूट 1000 पीस प्रतिदिन कवर ऑल हैड टू एंकल (ऑर्डर के बाद 5 दिन में प्रोडक्शन शुरू)।
  • वरसेटाइल एंटरप्राइजिस प्रा.लि.फोकल प्वाइंट लुधियनापी.पी.ई. सूट 100 पीस प्रतिदिन 20 अप्रैल तक 300 प्रतिदिन (3-4 दिन में प्रोडक्शन शुरू)।  
  • शिंगोरा टैक्सटाइल लुधियाना पी.पी.ई.सूट 1000 प्रतिदिन (ऑर्डर के बाद 2 दिन में प्रोडक्शन शुरू)।  
  • जे.सी.टी. मिल्स फगवाड़ा पी.पी.ई. सूट 10 हजार पीस प्रतिदिन (15 दिनों में)। 
  • हाईटैक इंटरनेशनल नजदीक सहनेवाल एयरपोर्ट लुधियाना पी.पीई. सूट 10,000 पीस एक सप्ताह में। 
  • कुडू निट फोकल प्वाइंट लुधियाना पी.पीई. सूट 5000 पीस प्रतिदिन (बॉडी सूट) एक दिन में प्रोडक्शन, 2-5 दिन में डिलीवरी। • 
  • स्वैन क्लैक्शन लुधियाना पी.पी.ई. सूट 3000 प्रतिदिन तुरंत स्वीकृति के बाद। 
  • सर्विन सेफ्टी प्रोडक्ट्स फगवाड़ा रोड होशियारपुरएन-90 फिल्टर मास्क।


मास्क डी.आर.डी.ओ. ग्वालियर द्वारा अप्रूव्ड 

  • शिवा टैक्स फैब इंडस्ट्रीज लुधियाना एन-95 
  • ऑक्सी क्लेयर माछीवाड़ा लुधियाना एन-991 
  •  प्यास इनकार्पोरेशन लुधियाना एन-951

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!