Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Dec, 2024 08:39 PM
बठिंडा में एक पूर्व सैनिक से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली पुलिस ने भोलेभाले लोगों को झांसे में फंसाने के बाद उनका अपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों पर केस दर्ज करके 4 को...
बठिंडा (विजय): बठिंडा में एक पूर्व सैनिक से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली पुलिस ने भोलेभाले लोगों को झांसे में फंसाने के बाद उनका अपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों पर केस दर्ज करके 4 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक सैनिक को अपने झांसे में फंसा लिया जिसके बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। आरोपियों में 2 दंपत्ति भी शामिल हैं।
सैनिक गोरखा राम निवासी जायड, जिला बाड़मेर ने थाना कोतवाली पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि गत दिनों आरोपियों जसप्रीत कौर निवासी रामपुरा फूल, रीना कौर निवासी तलवंडी साबो, हर्षित कुमार निवासी रामपुरा, नवदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो, दिलबाग सिंह निवासी कोट ईसे खां व संजीव कुमार निवासी बेगू सराय ने उसे अपने जाल में फंसा लिया व उसे कमरे में ले गए। वहां पर उक्त महिलाओं ने उसके कपड़े उतरवाकर उसका अपने साथ वीडियो बना लिया। बाद में आरोपियों ने उसे उक्त वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। उक्त लोगों ने उससे 60 हजार रुपये की मांग की लेकिन उसके पास कैश नहीं था। बाद में आरोपियों ने उसके ए.टी.एम. के जरिए उसके खाते से 90 हजार रुपए निकलवा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस मामले में सभी आरोपियों को नामजद कर लिया। बाद में पुलिस ने छापामारी करके आरोपियों रीना कौर, हर्षित कुमार, नवदीप सिंह व दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है।