Powercut : महानगर में कल बिजली रहेगी गुल, जानें कौन से इलाकें रहेंगे प्रभावित

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Mar, 2024 11:06 PM

powercut there will be power cut in the metropolis tomorrow

महानगर में कल कुछ हिस्सों में बिजली कट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को दोपहर 2 से 3.30 तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिस दौरान डी.सी. आफिस जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स,  सैशन कोर्ट, डिवीजन कमिश्नर आफिस, मास्टर तारा सिंह नगर की बी.एस.एन.एल....

जालंधर : महानगर में कल कुछ हिस्सों में बिजली कट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को दोपहर 2 से 3.30 तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिस दौरान डी.सी. आफिस जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स,  सैशन कोर्ट, डिवीजन कमिश्नर आफिस, मास्टर तारा सिंह नगर की बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज के मुख्य कनैक्शन प्रभावित होंगे।

दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक प्रतापबाग फीडर की सप्लाई बंद रहने से फगवाड़ा गेट, प्रताप बाग, आवां मोहल्ला, रियाजपुर, चाहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, सैदां गेट, खजूरा मोहल्ला, चौक सूदां, शेखा बाजार, टाली मोहल्ला, कोट पक्षियां, कादेशाह चौक व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

66 के.वी. पतारा से चलते 11 के.वी. मजफरपुर, सीवरेज, जैतोवाली फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। बबरीक चौक से चलते 11 के.वी. बस्ती गुजां फीडर की सप्लाई सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते बस्ती गुजां, गोबिंद नगर, लंबा बाजार, बिंदरा चौक, दिलबाग नगर, बोर्ड वाला चौंक व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

132 के.वी. पिम्स सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. न्यू बारादरी फीडर की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक बंद रहेगी। इसके चलते न्यू दशमेश नगर, लाडो वाली रोड, अर्जुन नगर, वाल्मीकि मोहल्ला, पुड्डा काम्प्लैक्स, रजिन्द्र नगर, कांग्रेस भवन का इलाका, एन.आर.आई. सभा, न्यू बारादरी, तहसील काम्प्लैक्स, मास्टरतारा सिंह नगर व एस.एस.पी. आफिस के आसपास का इलाका बंद रहेगा।

इसी तरह 11 के.वी. रैनक बाजार, फीडर सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा जिससे शहीद ऊधम सिंह नगर, नकोदर रोड, भगवान वाल्मीकि चौक, रैनक बाजार चौक, टिक्कियां वाला चौक, शेखा बाजार, पक्का बाग, अली मोहल्ला, मखदूमपुरा, धोबी मोहल्ला, घोड़ों वाला चौक, सुराजगंज के आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

दोपहर 12 से 1.30 तक भगवान वाल्मीकि चौक फीडर से चलते ज्योति चौक ब्रैडरथ रोड , अली मोहल्ल, इस्लामगंज, एम.बी.डी. मार्कीट, शेखा बाजार व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!