पावरकॉम का पन बिजली उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़ा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Aug, 2017 01:40 AM

powercom hydro power grows 30

पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने अपने थर्मल बिजली उत्पादन में वृद्धि के बाद अब पन बिजली उत्पादन...

चंडीगढ़/पटियाला(परमीत): पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने अपने थर्मल बिजली उत्पादन में वृद्धि के बाद अब पन बिजली उत्पादन पर भी ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है जिसका नतीजा यह है कि चालू वित्त वर्ष के पहले 4 महीने दौरान ही इसका उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत बढ़ गया है। 

1 अप्रैल से 31 जुलाई तक के इस अर्से में पिछले साल 13247 लाख यूनिट बिजली की पैदावार हुई थी, वहीं इस बार यह पैदावार 17196 लाख यूनिट रही है। पावरकॉम के 5 पन बिजली प्रोजैक्ट हैं जिनमें शानन हाइडल प्रोजैक्ट जोगिन्द्र नगर, यू.बी.डी.सी. पठानकोट, रणजीत सागर डैम प्रोजैक्ट, आनंदपुर साहिब हाइडल प्रोजैक्ट और मुकेरियां हाइडल प्रोजैक्ट तलवाड़ा शामिल हैं। इन प्लांटों में से शानन, यू.बी.डी.सी. और रणजीत सागर डैम प्रोजैक्ट में बिजली का उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा रहा है। इन 5 प्रोजैक्टों के कुल 32 यूनिट हैं और इस समय यह अपने पूरे सामथ्र्य पर बिजली पैदा कर रहे हैं। इन पन बिजली प्रोजैक्टों के द्वारा सालाना 45000 लाख यूनिट बिजली पैदा की जाती है। 

तीनों डैमों में पिछले साल की अपेक्षा अधिक पानी
पिछले साल के मुकाबले इस बार तीनों डैमों भाखड़ा, पौंग और रणजीत सागर डैम में पानी पिछली बार के मुकाबले ज्यादा है और इसी वजह से इस वित्त वर्ष यानी 2017-18 दौरान पन बिजली उत्पादन अतिरिक्त रहेगा। इसकी वजह से बिजली निगम को करोड़ों रुपए की बचत हो सकेगी क्योंकि इसको अन्य राज्यों से कम बिजली खरीदनी पड़ेगी। इस समय रणजीत सागर डैम में 522.75 मीटर, भाखड़ा डैम में 1656 फुट जबकि पौंग डैम में 1376 फुट पानी है जबकि पिछले साल रणजीत सागर डैम में रविवार के दिन पानी 516.47 मीटर, भाखड़ा डैम में 1623 फुट और पौंग डैम में 1356 फुट था।

1 अप्रैल से 31 जुलाई तक पन बिजली उत्पादन (लाख यूनिट में)
-प्रोजैक्ट                 2016         2017 
-शानन               220.767        284.317
-रणजीत सागर       472.27        783.61
-यू.बी.डी.सी.        109.467        157.24
-एम.एच.पी.        241.777         230.85
-ए.एस.एच.पी.     280.417         263.543

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!