10 दिन पहले पकड़े गए लुटेरों के घरों में पुलिस की छापेमारी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Oct, 2017 09:14 AM

police raids in houses of robbers caught 10 days ago

पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश में कुल 23 ए.टी.एम. तोड़ कर करीब 82 लाख रुपए की रकम लूटने के मामले में गिरफ्तार पांच लुटेरों द्वारा पुलिस रिमांड दौरान किए गए

कपूरथला(भूषण): पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश में कुल 23 ए.टी.एम. तोड़ कर करीब 82 लाख रुपए की रकम लूटने के मामले में गिरफ्तार पांच लुटेरों द्वारा पुलिस रिमांड दौरान किए गए कई सनसनीखेज खुलासों के चलते मंगलवार को थाना फत्तूढींगा की टीम ने जिला फिरोजपुर के कस्बा मक्खू व आसपास के क्षेत्रों में पड़ते गिरफ्तार लुटेरों के घरों में छापेमारी की। इस दौरान आरोपियोंं द्वारा लूट की रकम से खरीदे गए भारी संख्या में ए.सी., फ्रिज सहित कई प्रकार का महंगा सामान प्राप्त किया गया। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियोंं ने अमृतसर निवासी 2 सगे भाइयों के नामों का खुलासा करते हुए लूटी गई रकम का ज्यादातर हिस्सा दोनों भाइयों को देने की बात कही, जिसके आधार पर कपूरथला पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुट गई है। 


जानकारी के अनुसार विगत 15 अक्तूबर की रात को थाना फत्तूढींगा के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में मूंडी मोड़ के नजदीक गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों चरनजीत सिंह, दलजीत सिंह, बलविंदर सिंह, सूरज सिंह, दिलबाग सिंह ने पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश में कुल 23 ए.टी.एम. तोडऩे की वारदातों को अंजाम देकर 82 लाख रुपए की नकदी लूटने का खुलासा किया था। 
विगत 10 दिनों से पुलिस हिरासत में चल रहे आरोपियोंं के खुलासों के बाद मंगलवार को फत्तूढींगा पुलिस ने जिला फिरोजपुर के मक्खू सहित कई थानों में छापामारी में आरोपियोंं के घरों की कई घंटे तक तलाशी ली जिस दौरान आरोपियों के घरों से 90 हजार रुपए की नकदी, 2 फ्रिज, 2 वाशिंग मशीन, 2 गोल्डन अलमारी, कई सोफा सैट, 2 डबल बैड, एक एल.सी.डी. तथा एक ए.सी. सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ।

 

क्या कहते हैं एस.एस.पी

एस.एस.पी. संदीप शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खुलासे के दौरान अमृतसर निवासी जिन 2 सगे भाइयों के नाम सामने आए हैं, उन्हे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी जारी है। जल्दी ही दोनों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

2 दिन के और पुलिस रिमांड पर भेजे गए पांचों आरोपी
पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश में ए.टी.एम. लूटने की वारदातों को अंजाम देने वाले पांचों लुटेरों को फत्तूढींगा पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम अदालत में पेश किया। जहां पुलिस ने तर्क दिया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अमृतसर के 2 गैंगस्टर भाइयों के नाम लिए हैं जिनको गिरफ्तार करने के साथ-साथ नकदी की बरामदगी करना जरूरी है। इसलिए आरोपियों का कम से कम 5 दिन का पुलिस रिमांड चाहिए जिसके आधार पर अदालत ने पांचों आरोपियोंं को 2 दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!