Raid दौरान पुलिस के हाथ लगी सफलता, करोड़ों की हेरोइन सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 03 Apr, 2024 04:14 PM

police got success during the raid a drug smuggler arrested

गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान थाना ममदोट के एसएचओ सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी।

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में एसपी सौम्या मिश्रा के दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना ममदोट की पुलिस ने एसएचओ सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती गांव रहीमेके के एरिया में गत रात्रि देर एक कथित नशा तस्कर को पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा मंगवाई गई 550 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसके 3 साथी अभी फरार हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है ।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान थाना ममदोट के एसएचओ सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह को यह गुप्त सूचना मिली थी कि गगनप्रीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव शेरा मुडार, बलविंदर सिंह उर्फ कुलविंदर सिंह वासी गांव पौजोके उताड़ ,एमपी सिंह वासी फत्ते वाला हिठाड़ और दीपू पुत्र नामालूम कि पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध है और वह पाकिस्तान की ओर से पंजाब के एरिया में हेरोइन और हथियारों की स्मगलिंग करते हैं जो तार के पार पाकिस्तान बॉर्डर की ओर से ड्रोन द्वारा हेरोइन और हथियार भारतीय सीमा में पंजाब के एरिया गांव फत्ते वाला हिठाड और मबबो के आदि में मंगवाते हैं और कुछ दिन पहले इन तस्करों की ओर से पाकिस्तान से हेरोइन और हथियारों की खेप मंगवाई गई है जो यह तस्कर आगे ठिकाने लगा रहे हैं।

एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत सो और उसकी पार्टी द्वारा बताई गई जगह पर रेड की रेड करते हुए गगनप्रीत सिंह को काबू किया, जिससे तलाशी लेने पर 550 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर का पिस्टल और एक मैगजीन बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए कथित नशा तस्कर और उसके साथियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्मजेक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!