पुलिस कार्रवाई, अवैध देसी पिस्तौल व अन्य अवैध सामान सहित दो गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 23 Sep, 2024 05:50 PM

police action two arrested with illegal country made pistol

थाना रंगड़ नंगल की पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को अवैध देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन और 26 राऊंडों के साथ गिरफ्तार करने की खबर मिली है।

बटाला/अच्चल साहिब (साहिल, गोरा): थाना रंगड़ नंगल की पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को अवैध देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन और 26 राऊंडों के साथ गिरफ्तार करने की खबर मिली है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना रंगड़ नंगल के एस.एच.ओ गगनदीप सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. बटाला सुहैल कासिम मीर के निर्देशानुसार डी.एस.पी श्री हरगोबिंदपुर हरकृष्ण सिंह के आदेशों पर चलते हुए एस.आई राकेश कुमार ने ए.एस.आई. अमरजीत सिंह, ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह व पुलिस कर्मचारियों के साथ असामाजिक तत्वों की तलाश हेतु अम्मोनंगल नहर पर नाकाबंदी की थी कि विशेष मुखबिर ने सूचना दी कि महकप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी सेखवां, महकप्रीत सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव कलेर बाला थाना मत्तेवाल) के पास अवैध हथियार हैं और अगर छापा मारा जाए तो पकड़े जा सकते हैं।

एस.एच.ओ. ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस कर्मचारियों की ओर से छापेमारी के दौरान युवकों के पास एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन और 26 जिंदा राऊंड बरामद किए गए तथा इन दोनों के विरुद्ध रंगड़ नंगल पुलिस स्टेशन में बनती धाराओं तले मामला दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस मौके पर एएसआई हरजिंदर सिंह कोहाड़, एएसआई पलविंदर सिंह सोहल, एएसआई बलदेव राज, हरदेव सिंह, मुंशी सिमरनजीत सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!