पंचायत समिति टांडा चुनाव: 19 में से कांग्रेस ने 13 और शिअद ने 6 सीटें जीतीं

Edited By Des raj,Updated: 22 Sep, 2018 10:52 PM

panchayat samiti tanda election out of 19 seats congress won13 and sad 6

पंचायत समिति टांडा के चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिली है। 19 सीटों वाली पंचायत समिति में घोड़वाहा जोन से कांग्रेस कैंडिडेट सुधा वोहरा निर्विरोध जीत चुकी है। देर शाम बाकी 18 सीटों के लिए हुए वोटों की गिनती सरकारी सीनियर सेकेंडरी...

टांडा उड़मुड़ (पंडित ): पंचायत समिति टांडा के चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिली है। 19 सीटों वाली पंचायत समिति में घोड़वाहा जोन से कांग्रेस कैंडिडेट सुधा वोहरा निर्विरोध जीत चुकी है। देर शाम बाकी 18 सीटों के लिए हुए वोटों की गिनती सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा में हुई। कांग्रेस ने 13 और शिअद ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के कैंडिडेटों देहरीवाल जोन से बलजिंदर कौर ने 211 वोटों से जीत हासिल की।

इसी तरह जौड़ा से सत्या सिद्धू 156 मतों से , कंधाला जट्टा जोन से राज कुमारी 685 मतों से , झावा से सुखविंदर सिंह 558 मतों से, मूनक कला जोन से प्रभजोत सैनी 251 मतों से, हरसीपिंड से सुरिंदर कौर 287 मतों से, बुड्ढीपिंड से दविंदर जीत सिंह 585 मतों से , जाजा से जरनैल सिंह 97 मतों से , जलालपुर से गुरमीत कौर 690 मतों से,ज़हूरा से लखविंदर कौर ने 1017 मतों से , गिलजियां से कुलदीप सिंह बब्बू ने 559 मतों से और सेहबाज़पुर से मनप्रीत सिंह मनी ने लगभग 492 वोटों से जीत हासिल की।

इसी तरह अकाली दल (बादल) के कैंडिडेटों रत्न सिंह ने खुड्डा जोन से 15 मतों से ,सरवन सिंह लोधीचक्क जोन से 45 मतों से,भूलपुर से मलकीत गिल 170 मतों से , तलवंडी डड्डीआं से सतनाम सिंह ने 213 मतों से , टाहली से बलबीर कौर ने 220 मतों से और मियानी से रणवीर सिंह बिल्ला लगभग 700 से जीत हासिल की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!