पाक ने अब नशे की खेप भेजने का ढूंढा नया रास्ता, पकड़े गए आरोपी ने किया यह खुलासा

Edited By Urmila,Updated: 28 Aug, 2023 11:33 AM

pak has now found a new way to send drug consignment

अब ड्रोन नहीं सतलुज दरिया के रास्ते पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आ रही है।

फिल्लौर: अब ड्रोन नहीं सतलुज दरिया के रास्ते पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आ रही है। पाकिस्तान से दरिया के रास्ते फिरोजपुर पहुंची 50 किलो हेरोइन की बड़ी खेप जिसमें 22 किलो अमृतसर और गोराया पुलिस के प्रभारी इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। सूत्रों की माने तो इतनी ही बड़ी खेप तैराकों ने दरिया के रास्ते जलालाबाद भी पहुंचाई। इस खेप का किंगपिन पंजाब का रहने वाला जगतार तारी जो फरार चल रहा है, अपने साथियों के साथ मिलकर राज्य में ही कहीं छिपकर बैठा है। उसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस (जालंधर देहात) की विशेष टीमें दिन-रात अपने मिशन पर लगी हुई हैं।

पाकिस्तान के नापाक इरादे अब पूरी दुनिया के सामने है कि वह किस तरह पंजाब की जवानी को बर्बाद करने के लिए हेरोइन पंजाब भेज रहा है। पंजाब पुलिस पाकिस्तान से आ रही करोड़ों अरबों की हेरोइन पकड़ जहां उसे नष्ट कर रही है, वहीं उसके तस्करों द्वारा यह माल पाकिस्तान से भारत कैसे पहुंचाया जा रहा है, उसके कई सनसनीखेज खुलासे कर रही है।

नहरों में नहाने वाले तैराक लड़कों पर रहती है तस्करों की नजर

पाकिस्तान में बैठे तस्कर पहले ड्रोन की मदद से हेरोइन के पैकेट बार्डर के इस पार फैंक देते थे। बार्डर पर तैनात मिलिट्री और पंजाब पुलिस के जवान उस खेप को लगातार पकड़ने में सफलता हासिल करते रहे तो पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने अब नशे की खेप को भेजने का नया रास्ता ढूंढ निकाला है। वह पंजाब के तस्करों के साथ मिलकर अब इस खेप को सतलुज दरिया के रास्ते तैराकों की मदद से पाक से भारत पहुंचा रहे हैं। इस खेप को लाने वाले तस्कर जोगा जो अच्छा तैराक भी है उसने कई बड़ी सनसनीखेज खुलासे किए हैं। 

उसने बताया कि पंजाब में बैठा नशे का किंगपिन मलकीत काली और उसके लोगों की नजर हर वक्त नहर और दरिया में नहाने वाले लड़कों पर रहती है। उनमें जो लड़के अच्छे तैराक होते है उन्हें रुपयों का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं फिर उन्हीं की मदद से वह पाकिस्तान से नशे की बड़ी खेप भारत मंगवा लेते हैं। 

पंजाब का मलकीत काली पाकिस्तान में बैठे तस्कर हैदर अली से मंगवा रहा नशा

जालंधर के एक बड़े उच्च अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर जोगा ने कई बड़े अहम खुलासे किए हैं। जोगा जो गोराया पुलिस के पास रिमांड पर है, ने पूछताछ में बताया कि पंजाब का रहने वाला मलकीत काली पाकिस्तान में बैठे नशा तस्कर हैदर अली के संपर्क में है। हैदर अली पाकिस्तान के साथ लगते अफगानिस्तान की सीमा के पास बड़े स्तर पर अफीम की खेती करता है और वहीं हेरोइन भी तैयार हो रही है। मलकीत हैदर अली से संपर्क बनाकर खेप का आर्डर करता है, खेप तैयार होते ही हैदर पंजाब से सतलुज दरिया के जरिए तैराकों को भेजने के निर्देश देता है जिसके बाद रात को तैराक लड़कों को दरिया में उतार दिया जाता है। जोगा ने बताया कि वह भी अपने साथी गुरविंदर मुशटैंगी के साथ 25 जुलाई को दरिया के रास्ते तैर कर पाकिस्तान गया था। 27 जुलाई को दोनों 50 किलो हेरोइन की खेप लेकर पंजाब आ गए थे, जहां पहुंचते ही अमृतसर पुलिस और इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार की टीमें उनके पीछे लग गईं और 22 किलो हेरोइन के साथ वह और उसके 2 साथी पकड़े गए, जबकि बाकी का माल मलकीत और उसके साथी ले जाने में कामयाब हो गए।

लगातार 8 घंटे तैरकर 40 किलोमीटर का सफर तय करके पाकिस्तान पहुंचते हैं तैराक

पकड़े गए तस्कर जोगा ने बताया कि रात के वक्त सतलुज दरिया को पार करना कोई आसान काम नहीं। मलकीत काली को जब पाकिस्तान से नशे की खेप ले जाने के निर्देश मिलते हैं तो वह तैराक लड़कों को रात के वक्त यह कहकर दरिया में उतार देता है कि दरिया के दूसरी तरफ पाकिस्तान है वह कुछ ही देर तैर कर वहां पहुंच जाएंगे। उसने बताया कि रात्रि 9 बजे वह और गुरविंदर सिंह दरिया में उतरे तो लगभग 40 किलोमीटर का सफर पार कर प्रात: 4 बजे पाकिस्तान पहुंचे जहां उन्हें हैदर अली के लोगों ने टार्च का सिगनल देकर अपनी तरफ बुला लिया और उन्हें दरिया से बाहर निकाल कर पाकिस्तान में एक घर में ले गए। वहां एक दिन रखने के बाद उन दोनों को अगले रोज रात को 9 बजे 25-25 किलो हेरोइन के पैकेट देकर दरिया में उतार दिया और वह तैरते हुए प्रात: 4 बजे वापस फिरोजपुर आ गए। सूत्रों से पता चला है कि इतनी ही बड़ी खेप (करीब 50 किलो) दरिया के रास्ते जलालाबाद की तरफ भी भेजी गई है। पंजाब पुलिस की विशेष टीमें मलकीत काली को पकड़ने के लिए दिन-रात अपने मिशन पर लगी हुई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!