Edited By Kalash,Updated: 17 Mar, 2025 04:52 PM

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अमृतसर मोबाइल विंग (एम.वी) ने टैक्स चोरी पर धुरंधर कार्रवाई करते हुए जालंधर से होशियारपुर की तरफ जाते हुए ट्रक को जब्त करके 2.75 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया।
अमृतसर (इन्द्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अमृतसर मोबाइल विंग (एम.वी) ने टैक्स चोरी पर धुरंधर कार्रवाई करते हुए जालंधर से होशियारपुर की तरफ जाते हुए ट्रक को जब्त करके 2.75 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। यह कार्रवाई मोबाइल विंग अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर महेश गुप्ता के निर्देश पर की गई है। इसके अतिरिक्त 4 अन्य वाहन भी रोके गए जिनमें तांबा, नई बैटरी और स्क्रैप सहित 5 ट्रक जब्त किए गए। एम.वी टीम ने कुल 5 वाहनों को मिलाकर 8 लाख 6 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। इसके अतिरिक्त अभी कुछ वाहनों पर जुर्माना लगाना बाकी है। एम. विंग को सूचना थी कि एक ट्रक, जिसमें तांबा लोड किया गया था जालंधर से निकला था और होशियारपुर की तरफ जा रहा है, जहां उसकी अनलोडिंग थी। ए.ई.टी.सी. महेश गुप्ता के निर्देश पर इस पर कार्रवाई करने के लिए ई.टी.ओ. पंडित रमन कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें सुरक्षा के जवान भी शामिल थे।
निर्देश के अनुसार विभागीय टीम ने ट्रैप लगना शुरू कर दिया। इसी बीच तांबे से भरा ट्रक जालंधर /पठानकोट बाईपास तक पहुंचकर होशियारपुर की तरफ जा रहा था। एम. विंग के ई.टी.ओ. पंडित रमन शर्मा टीम ने आगे की तरफ जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी थी और वाहन को घेर लिया। चैकिंग के दौरान जब माल के दस्तावेज प्रस्तुत किया तो बिल देखने पर पता चला कि माल की वैल्यू से बिल कम काटा गया था व मामला सीधा-साधा ‘अंडर-बिलिंग’ का था। लदे माल की वैल्यूएशन और मार्केट कीमत में अंतर था। जांच के उपरांत एम.वी टीम ने इस पर 2.75 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया।
इसी प्रकार अमृतसर के अंदर एक वाहन की सूचना मिली जिसमें नई बैटरियां लदी हुई थीं, जो इनवर्टर के साथ लगाई जाती हैं। जांच करने पर पता चला कि यह बैटरियां औद्योगिक क्षेत्र फोकल प्वाइंट की तरफ से आई थी और अमृतसर के 100 फुटी रोड पर इसकी अनलोडिंग की जा रही थी। एम.वी के पूछने पर पता चला कि इसका कोई भी बिल साथ नहीं था और इस पर 1 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया।
बैटरी स्कैप से लदे वाहन पर 1.16 लाख जुर्माना
एम.वी. की अन्य सूचनाओं में एक वाहन जिला गुरदासपुर से जालंधर की तरफ जा रहा था, जिसमें बैटरी स्कैप लोड हुआ था। टीम द्वारा घेराबंदी कर ट्रक श्री हरगोविंदपुर के निकट पकड़ लिया गया। ई.टी.ओ. पंडित रमन के नेतृत्व में टीम ने माल की चैकिंग की तो टैक्स चोरी का मामला निकला। अधिकारी के मुताबिक वैल्यूएशन के उपरांत इस पर 1 लाख 16 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि यह माल मंडी गोविंदगढ़ की तरफ जा रहा था।
नवांशहर से मंडी गोबिंदगढ़ जा रहा स्कैप का ट्रक पकड़ा
एम. विंग टीम ने चेकिंग के दौरान नवांशहर से जा रहे एक ट्रक को काबू किया। जांच करने पर पता चला कि इसमें स्क्रैप लदा हुआ था व माल मंडी गोविंदगढ़ की तरफ जा रहा था। वाहन चालक के पास इसके उपयुक्त दस्तावेज नहीं मिले तो एम.वी ने इस पर 1.10 लाख रुपए जुर्माना किया।
होशियारपुर से जालंधर जा रहा था मिक्स स्क्रैप का ट्रक पकड़
एम.वी. टीम के के कप्तान पंडित रमन के. शर्मा के नेतृत्व में होशियारपुर से जालंधर की तरफ जा रहे एक ट्रक की सूचना प्राप्त की। अंकित स्थान पर घेराबंदी शुरू की तो टीम को सफलता मिली और ट्रक को घेरा डाल दिया। माल के दस्तावेज उपयुक्त न निकले तो टैक्स चोरी का मामला बना। वैल्यूएशन के उपरांत मोबाइल विंग टीम के कप्तान ने 2 लाख 5 हजार रुपए पर जुर्माना वसूला।
हिमाचल प्रदेश जाने वाले ट्रक पर मोबाइल विंग के निशाने पर
पंजाब से मंडी गोविंदगढ़ की तरफ जाने वाले ट्रक अब काफी गिनती में हिमाचल के बद्दी क्षेत्र की तरफ जा रहे हैं। यहां पर स्थापित हुई इंडस्ट्री में लोहा स्क्रैप और बैटरी लैड्ड जैसे मैटल की काफी डिमांड है। इस पर निरंतर निगरानी की जा रही है। उधर, मंडी की तरफ पूरे प्रदेश से जाने वाले रास्ते जी.एस.टी. मोबाइल विंग ने सील किए हुए हैं। वहीं पर अब पता चला है कि हिमाचल के इंडस्ट्रियल हब बद्दी क्षेत्र में लोहे के स्क्रैप/लैड्ड की काफी खपत है। इसी कारण अब टैक्स माफिया की नजर पंजाब से हिमाचल जाने वाले छोटे-छोटे रास्तों पर है, जो अधिकतर जिला पठानकोट और जिला होशियारपुर से निकलते हैं। बीते महीनों में भी स्टेट टैक्स ऑफिसर (एम.वी) पंडित रमन कुमार शर्मा ने हिमाचल के बद्दी में जा रहे बैटरी लैड्ड स्क्रैप के कई ट्रक पकड़े हैं। पिछले तीन महीने में बैटरी लैड्ड के स्क्रैप पर 30-40 लाख रुपए जुर्माना किया जा चुका है, जबकि सिलसिला अभी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here