रेल सैक्शन पर 7 घंटे का मैगा ट्रैफिक ब्लॉक, इन ट्रेनों के बदले रूट

Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Dec, 2019 11:04 AM

mega traffic block for construction work on railway section

जनसेवा, कटिहार, पश्चिम एक्सप्रैस समेत 1 दर्जन ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी

जालंधर(गुलशन): उत्तर रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अंबाला-लुधियाना रेल सैक्शन पर निर्माण कार्य किया जाएगा जिसके लिए रेलवे के ऑप्रेटिंग विभाग द्वारा 19 दिसम्बर को 7 घंटे का मैगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 

19 दिसम्बर को 14618 अमृतसर-जनसेवा एक्सप्रैस, 12550 जम्मू तवी-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रैस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रैस, 22430 पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रैस, 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रैस, 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रैस, 12920 मालवा एक्सप्रैस वाया साहनेवाल-चंडीगढ़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगी। इसी तरह आज यात्रा शुरू करके जालंधर की ओर आने वाली ट्रेनें 14617 जनसेवा एक्सप्रैस, 18215 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रैस, 12317 अकाल तख्त एक्सप्रैस, 12407 कर्मभूमि एक्सप्रैस, 12925 पश्चिम एक्सप्रैस वाया चंडीगढ़-साहनेवाल होते हुए आएंगी। इसके अलावा 19 दिसम्बर को 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रैस, 12474 सर्वोदय एक्सप्रैस, 11058 दादर एक्सप्रैस को बीच रास्ते 2 जगह रोककर चलाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!