लोकसभा चुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब में कल होगा मतदान

Edited By Mohit,Updated: 18 May, 2019 04:12 PM

lok sabha election

पंजाब की तेरह लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कल सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे समाप्त होगा।

चंडीगढ़ः पंजाब की तेरह लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कल सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे समाप्त होगा। करीब दो माह तक चला प्रचार अभियान कल शाम को समाप्त हो गया उसके बाद सभी राजनीतिक दल घर-घर जाकर संपर्क साध रहे हैं। वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते जिसका उन्हें पांच साल तक मलाल रहे। सभी दलों ने आखिरी समय में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार चुनाव में पहली बार सबसे अधिक रोड शो देखने को मिले। 

PunjabKesari

सभी दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए रोड शो, जनसभाएं, रैलियां, एक दूसरे पर कीचड़ उछालने से लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर भीड़ जुटाने की कोशिश की लेकिन लोगों में पहले की तरह इस बार उमंग उत्साह देखने को नहीं मिला। शायद वो अब यह समझ गए हैं कि उनके मुद्दे, समस्याएं, बुनियादी जरूरतों पर बहस तो नरारद रही, सियासी लोग मौकापरस्त बरसाती मेंढ़क बन गए हैं जो वोट लेकर फिर अगली बार ही दिखायी देंगे। राज्य में समूचा प्रचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच सिमट कर रह गया। इसके अलावा बेअदबी, 1984 के दंगे, वादों की गूंज भी सुनाई दी। 

कांग्रेस तथा अकाली दल सिखों की धार्मिक भावनाओं को भुनाने के प्रयास में लगी रहीं। राज्य के दो करोड़ से अधिक मतदाता कल 278 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य में 23123 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस बार तीन लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, वीपी सिंह, हेमामालिनी, धर्मेन्द्र, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उप मुख्यमंद्धी मनीष सिसौदिया, बसपा सुप्रीमो मायावती, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नवजोत सिद्धू सहित विभिन्न पाटिर्यों के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांर्ग्रेस प्रत्याशियों के लिए,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भाजपा-अकाली गठबंधन के लिए, पंजाब डेमोक्रेटिक अलाइंस के स्टार प्रचारक सुखपाल खैहरा ने गठबंधन प्रत्याशियों, अकाली दल से अलग होकर नया दल अकाली दल (टकसाली) बनाने वाले रंजीत सिंह ब्रहमपुरा ने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। राज्य की तेरह सीटों में संगरूर, बठिंडा, खडूर साहिब, जालंधर, फतेहगढ साहिब, आनंदगढ़ साहिब, होशियारपुर, पटियाला, फरीदकोट, लुधियाना सीट, गुरदासपुर अमृतसर, फिरोजपुर शामिल हैं। इन सीटों में से तीन पर भाजपा तथा दस पर उसकी सहयोगी अकाली दल चुनाव लड़ रही है। 

भाजपा ने अमृतसर में केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, गुरदासपुर से सनी देओल और होशियारपुर सीट पर विधायक सोम प्रकाश को उतारा तथा अकाली दल ने बठिंडा में लगातार दो बार सांसद रहीं केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, फरीदकोट से गुलजार सिंह रणिके, पटियाला से पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, आनंदपुर साहिब से निवर्तमान सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, खडूर साहिब से बीबी जागीर कौर, संगरूर से परमिंदर सिंह ढींडसा, जालंधर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल, फतेहगढ साहिब से दरबारा सिंह गुरू, फिरोजपुर से अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, लुधियाना से महेश इंदर ग्रेवाल को उतारा है। 

PunjabKesari

कांग्रेस ने पटियाला सीट पर परनीत कौर, आनंदपुर साहिब मनीष तिवारी, फरीदकोट से पूर्व विधायक मोहम्मद सदीक, फिरोजपुर से निवर्तमान सांसद एवं अकाली दल छोड़कर आए शेर सिंह घुबाया, अमृतसर से निवर्तमान सांसद गुरजीत सिंह औजला, गुरदासपुर से कांग्रेस के प्रधान एवं निवर्तमान सांसद सुनील जाखड़, फतेहगढ साहिब से पूर्व ब्यूरोक्रेट डा. अमर सिंह, जालंधर से निवर्तमान सांसद संतोख चौधरी, बठिंडा से विधायक अमरिंदर राजा वडिंग, संगरूर से पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से विधायक राजकुमार चब्बेवाल, खडूरसाहिब से पूर्व विधायक जसबीर सिंह डिंपा और लुधियाना से निवर्तमान सांसद रवनीत बिट्टू को चुनाव मैदान में उतारा है। 

आम आदमी पार्टी ने अपने पंजाब प्रदेशाध्यक्ष एवं निवर्तमान सांसद भगवंत मान को संगरूर, फरीदकोट से निवर्तमान सांसद प्रो. साधु सिंह, बठिंडा से विधायक बलजिंदर कौर, होशियारपुर से डा. रवजोत सिंह, फतेहगढ़ साहिब से बनदीप सिंह, अमृतसर कुलदीप धालीवाल सहित सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। आप पार्टी से अलग होकर पंजाब डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार के तौर पर पटियाला से निवर्तमान सांसद डा. धर्मवीर गांधी, बठिंडा से सुखपाल खैहरा, खडूर साहिब से बीबी परमजीत खालडा सहित सभी सीटों पर उम्मीदवार मैदान में हैं। अकाली दल छोड़कर नई पार्टी अकाली दल (टकसाली) बनाने वाले खडूर साहिब के निवर्तमान सांसद ब्रहमपुरा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं तथा कहीं कहीं वे समान विचारधारा वाले उम्मीदवारों को समर्थन दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!