Kisan Andolan 2.0: पुलिस नाके तोड़कर किसान निकल रहे आगे, बने जंग जैसे हालात, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 13 Feb, 2024 10:05 AM

kisan andolan 2 0 farmers are moving forward by breaking the police blocks

अलग-अलग क्षेत्रों में से सैंकड़ों ट्रैक्टर जमा हुए पड़े हैं क्योंकि शंभू बार्डर पर इस समय पर खतरनाक माहौल है।

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन) : किसानी मांगें मनवाने के लिए जहां एक ओर दिल्ली में किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग जारी है, वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की अगुवाई में किसानों और मजदूरों की तरफ से दिल्ली पर पूरी चढ़ाई करने के लिए तैयारी की हुई है। पटियाला जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में से सैंकड़ों ट्रैक्टर जमा हुए पड़े हैं क्योंकि शंभू बार्डर पर इस समय पर खतरनाक माहौल है।

delhi chalo march farmers protested with thousands of tractors in patiala

हरियाणा की तरफ से लगाए जबरदस्त नाके, फौज के बाद पंजाब पुलिस ने भी अलग-अलग नाके लगाए हैं। हालांकि किसान बहुत आसानी के साथ पंजाब के नाकों को क्रास कर रहे हैं परन्तु आगे बड़े बड़े पत्थर, बड़ी बड़ी रुकावटों के कारण शंभू बार्डर, पिहोवा बार्डर पर किसान रुक रहे हैं।हाईवे बंद होने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari

गांवों में पूरा दिन धार्मिक स्थानों पर हुई दिल्ली कूच की अनाऊंसमैंटें
दिल्ली कूच के लिए पटियाला जिला और अन्य जिलों के गांवों में धार्मिक स्थानों पर दिल्ली कूच के लिए लगातार अनाऊंसमैंट हुई हैं। किसानों ने 6-6 महीनों का राशन ट्रैक्टर ट्रालियों पर भर लिया है, जिस कारण लगातार टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। 13 तारीख बड़ी परीक्षा की घड़ी है। यदि केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की सहमति सिरे न चढ़ी तो पंजाब और दिल्ली सीधे तौर पर आमने-सामने होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!