Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jun, 2023 10:43 PM

जालंधर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को धर दबोच लिया गया।
जालंधर : जालंधर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को धर दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नरिंद्र सग्गू से फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना डिवीजन नं. 8 की पुलिस ने फिरौती मांगने वाले दीपक शर्मा पुत्र अजीत पाल शर्मा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ दौरान दीपक शर्मा ने बताया कि वह और उसका भाई विक्रम शर्मा कुछ समय पहले शिकायतकर्ता की फैक्टरी में काम करते थे। दीपक शर्मा ने माना है कि उसने अपने भाई के साथ मिलीभगत करके शिकायतकर्ता को जान से मार देने की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। आरोपी बिक्रम शर्मा जो विदेश अमरीका में रहता है, की गिरफ्तारी अभी बाकी है, जबकि आरोपी दीपक शर्मा को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।