Edited By Kalash,Updated: 11 Feb, 2025 04:41 PM
![instagram advertisement fraud](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_41_326907175instagramadvertisementf-ll.jpg)
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर विज्ञापन आया था।
लुधियाना (राज): स्टोक ट्रेर्डिंग अकाऊंट में ज्यादा लाभ देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी के आरोप में थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने इरविनप्रीत सिंह की श्किायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर विज्ञापन आया था। जब क्लिक किया तो व्हाट्सऐप खुल गया और आरोपियों ने व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल किया और उसे झांसा देकर 16 लाख 8 हजार रुपए ठग लिए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here