Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 06:17 PM

थाना दाखा के अधीन आने वाले एक गांव में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के विश्वास को तोड़कर उसकी नाबालिग बहन को 9 महीने की गर्भवती बना दिया। पीड़ित नाबालिग ने दाखा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अपने बयान में आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई के दोस्त का...
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): थाना दाखा के अधीन आने वाले एक गांव में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के विश्वास को तोड़कर उसकी नाबालिग बहन को 9 महीने की गर्भवती बना दिया। पीड़ित नाबालिग ने दाखा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अपने बयान में आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई के दोस्त का उनके घर आना-जाना था। एक दिन उसने मुझे यह कहकर अपने घर बुलाया कि उसकी बहन ने मुझे बुलाया है।
पीड़िता ने बताया कि जब मैं उसके घर गई तो घर में कोई नहीं था, जहां उसने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। मैं डरकर चुप रही। फिर वह पिछले एक साल से मेरे साथ जबरन यौन संबंध बना रहा और मैं 9 महीने की गर्भवती हूं। दाखा थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।