Edited By Vatika,Updated: 20 Jul, 2023 01:30 PM

जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है
गुरदासपुर(विनोद): गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने वाली संगत के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, बाढ़ के खतरे को देखते हुए करतारपूर कारीडोर के रास्ते से जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया। जिलाधीश गुरदासपुर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि रावी नदी में जलस्तर बढ़ने के बावजूद डेरा बाबा नानक स्थित श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को कोई खतरा नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि बेशक, आज सुबह गलियारे के पास धुस्सी बांध के पास पाकिस्तान की ओर से रावी नदी का कुछ पानी आया है, लेकिन यह पानी धुस्सी बांध के पार नही आया है। उन्होंने कहा कि इस पानी से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर,धूस्सी बांध और दर्शन स्थल को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर पूरी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पानी पाकिस्तान की ओर से कैसे आया, इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि रावी नदी में जल स्तर बढऩे के कारण आज श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाली संगत को उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब रावी दरिया के उस पार है और इस समय रावी दरिया नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तानी अथॉरिटी से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब और रास्ते में पडऩे वाले रावी के पानी पर रिपोर्ट लेने जा रही है। उन्होंने कहा कि रावी दरिया का जलस्तर कम होने पर यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने जिला निवासियों से दरिया रावी के पास न जाने की अपील की है।