पत्नी को नहर में धकेल कर मार डाला, 2 माह पहले हुई थी Love Marriage

Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Oct, 2019 11:23 AM

husband arrested for pushing wife into canal

माथा टेकने के बाद कुशल कुमार उसकी लड़की को बुंगा साहिब भाखड़ा नहर किनारे ले गया।

श्री कीरतपुर साहिब(बाली): गत 2 महीने पहले लव मैरिज करवाने वाले पति द्वारा अपनी पत्नी को श्री कीरतपुर साहिब माथा टेकाने के लिए लाकर नहर में कथित रूप से धक्का देकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर देने का समाचार मिला है। 

थाना श्री कीरतपुर साहिब के जांच अधिकारी ए.एस.आई. बलवीर चंद, हवलदार जुझार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोहन लाल पुत्र दास राम निवासी वार्ड नं.-11 वाल्मीकि मोहल्ला गढ़दीवाला जिला होशियारपुर ने बताया कि उसकी लड़की मनजीत कौर (19) ने लगभग 2 महीने पहले कुशल कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी काठगढ़ के साथ लव मैरिज करवाई थी। 27 सितम्बर, 2019 को कुशल कुमार उसकी लड़की मनजीत कौर को श्री कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी तथा दरगाह पीर बाबा बुड्ढण शाह जी में माथा टेकाने के लिए लेकर आया।

माथा टेकने के बाद कुशल कुमार उसकी लड़की को बुंगा साहिब भाखड़ा नहर किनारे ले गया तथा उसे कथित तौर पर धक्का देकर नहर में गिरा दिया जिसके बाद उसकी लड़की का शव देर सायं भाखड़ा-नरवाणा नहर माधोपुर सरहिंद से बरामद हो गया। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर उसके पति कुशल कुमार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि मनजीत कौर का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब के शवगृह में रखवा दिया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!