Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2023 09:58 AM

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गोल्डी बराड़ की मुश्किलें बढ़ गई है।
पंजाब डेस्क : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गोल्डी बराड़ की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, भारत के बाद अब कनाडा में भी गोल्डी बराड़ का नाम मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है।
बताया जा रहा है कि कनाडा सरकार की तरफ से "बी ऑन द लुक आउट" (BOLO) प्रोग्राम के तहत मोस्ट वांटेड 25 अपराधियों की सूची जारी की है, जिसमें सतिंदरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़ का नाम 15वें नंबर में शामिल है। Bolo (Be on the lookout) प्रोग्राम Director Max Langlois ने आज 25 अपराधियों की तस्वीरें जारी की है, इनकी गिरफ्तारी में सहायता करने वालों को $50,000 से $250,000 इनाम दिया जाएगा।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पहले से ही वांटेड है। यहां तक कि उसके खिलाफ इंटरपोल पर भी रेड नोटिस जारी हो चुका है।