गढ़शंकर कांग्रेस में बगावत, वर्करों ने लगाए ‘गोल्डी मुर्दाबाद’ के नारे

Edited By Updated: 15 Jan, 2017 09:23 AM

garh shankar congress

टिकटों की हो रही बंदरबांट को लेकर गढ़शंकर में कांग्रेसी वर्करों ने लवकुमार गोल्डी को टिकट देने का कड़ा विरोध किया है।

गढ़शंकर(इलैक्शन डैस्क): टिकटों की हो रही बंदरबांट को लेकर गढ़शंकर में कांग्रेसी वर्करों ने लवकुमार गोल्डी को टिकट देने का कड़ा विरोध किया है। पिछले लंबे समय से गढ़शंकर हलके के लोगों में विचर कर रही कांग्रेसी नेत्री निमिशा मेहता को टिकट न मिलने से गुस्साए कांग्रेसी वर्कर व पदाधिकारियों ने कांग्रेस हाईकमान को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गढ़शंकर की टिकट न बदली गई तो वह हलके में गोल्डी का तीखा विरोध करेंगे। कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता के घर इकट्ठे हुए जबकि निमिशा अभी दिल्ली से वापस नहीं आईं। बताते चलें कि बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए कांग्रेसी वर्करों ने ‘गोल्डी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।

अंडरग्राऊंड होने की सलाह दिया करते थे गोल्डी
कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि गत 5 वर्षों से वर्करों की सार न लेने वाले गोल्डी किस मुंह से वोट मांगेंगे? वर्करों में इस बात को लेकर भी भारी रोष पाया गया कि जब हलके के अकाली विधायक कांग्रेसी वर्करों पर झूठे मामले दर्ज करवा रहे थे तब गोल्डी वर्करों को अकाली राज का डर दिखाकर अंडरग्राऊंड होने की सलाह दिया करते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्करों की सुध लेने वाली निमिशा मेहता ही उनके दुख-सुख में शामिल होती रहीं। वर्करों ने हाईकमान से सवाल किया कि करोड़ों रुपए खर्च कर प्रशांत किशोर टीम से जो सर्वे करवाया गया था, उसमें हलके के लोगों ने लव कुमार गोल्डी को सबसे कमजोर उम्मीदवार बताया था, तो उन्हें टिकट क्यों दी गई?

विजयी उम्मीदवार के तौर पर निमिशा मेहता से बढिय़ा और कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता। इस अवसर पर बलबीर बिजो (प्रधान खेतीबाड़ी सैल), बिंदु भुंबला (वाइस प्रैजीडैंट, यूथ कांग्रेस गढ़शंकर), कुलवीर किसाणा (सचिव, स्पोर्ट्स सैल पंजाब), गुरदीप नमोलिया (प्रैजीडैंट, खेतीबाड़ी सैल माहलपुर), सतीष कुमार (सरपंच), कर्मचंद नंबरदार, जसविंद्र पंच, राजिंद्र सिंह (सरपंच, भजला), कुलदीप सदरपुर, सुखदेव नंबरदार, मास्टर गुरदास राम, महिंद्र नंबरदार, सुक्खा बरियाना, बक्शीश सिंह (सरपंच), सुभाष मास्टर, हरीश पुरी, रोमी शर्मा, बग्गा बीनेवाल, राजू बाली, मास्टर गिलकित, गर्ग प्रधान बोड़ा, जस्सा बसियाला, गोपाल गोगना, इंद्रजीत नंबरदार, कमल घागो, अनमोल शर्मा, चरणदास सरपंच, देवराज हाजीपुर, थानेदार रामनाथ, पिंका भुंबला, प्रदीप नंबरदार, हजारा सिंह, कानचंद व अन्य उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!