Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Apr, 2021 11:10 AM

जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान गुरलाल पहलवान हत्या मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फरीदकोट अदालत में पेशी......
फरीदकोट(राजन): जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान गुरलाल पहलवान हत्या मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फरीदकोट अदालत में पेशी तीसरी बार स्थगित हो गई है क्योंकि जब स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अजमेर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उसे राजधानी में दर्ज किसी मुकद्दमे के चलते दिल्ली ले जाया गया है। इसलिए पुलिस उसे फरीदकोट नहीं ला सकी जिसके चलते तीसरी बार पेशी को स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जब पुलिस ने जलती चिता से निकाली विवाहिता की लाश, फिर देखिए क्या हुआ
पुलिस प्रशासन अब दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क करके यह पता लगा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई को वह कब तक अपनी हिरासत में रखेगी। इसका पता लगने पर ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चौथी बार प्रोडक्शन वारंट जारी करवाने के लिए अदालती कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गई लोगों की जान
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here