फिरोजपुर: 65 करोड़ की हेरोइन व पाक सिम सहित एक तस्कर गिरफ्तार

Edited By Vaneet,Updated: 01 Jun, 2018 05:44 PM

firozpur smuggler rs 65 crore heroin pak sim arrested

पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. ने संयुक्त ऑप्रेशन चला पाकिस्तान से हेरोइन एवं हथियारों की खेपें मंगवा कर आगे सप्लाई करने वाले भारतीय तस्कर को पकड़ कर ..

ममदोट/फिरोजपुर(संजीव/धवन/कुमार/मल्होत्रा): नारकोटिकस सेल फिरोजपुर रेंज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पर तारों पार 12 किलो 700 ग्राम हेरोइन समेत 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति से 1 मोबाइल और 1 पाकिस्तानी सिम भी बरामद की गई है।

अंतराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कमीत 65 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मौके बी.एस.एफ. आई.जी. अबोहर रेंज टी.आर. मीना, कमांडैंट रामवीर सिंह, एस.पी.एच. फिरोजपुर अमरजीत सिंह, डी.एस.पी. जसपाल सिंह धामी और ममदोट थाना प्रमुख रशपाल सिंह भी मौजूद थे। 

थाना ममदोट में प्रैसवार्ता दौरान फिरोजपुर रेंज के आई.जी. गुरिन्दर सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि जीवन सिंह पुत्र बहाल सिंह वासी गजनी वाला (ममदोट) के तारों पार पाकिस्तानी तस्करों के साथ सबन्ध हैं और पाकिस्तानी मोबाइल सिम राही बातचीत करके नशों की खेप की तस्करी करता है। सरहद से पार आती खेपों को यह तस्कर दिल्ली, चंडीगढ़ और दूसरे सूबों को स्पलाई करता है। बीते दिनों उनको विशेष इन्पुट मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से इधर भारतीय क्षेत्र में नशों की बड़ी खेप भेजी गई है, जिसके अंतर्गत करवाई करते नारकोटिकस सेल फिरोजपुर के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने समेत पुलिस टीम ममदोट की दाना मंडी समीप छापेमारी करके मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया।  

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!