पंजाब में सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा-तफरी

Edited By Urmila,Updated: 19 Feb, 2024 10:59 AM

emergency landing of army s chinook helicopter in punjab created chaos

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम ऊधम सिंह वाला के गांव ढडरियां में तकनीकी खराबी के कारण अफरा-तफरी मच गई।

संगरूर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम ऊधम सिंह वाला के गांव ढडरियां में तकनीकी खराबी के कारण अफरा-तफरी मच गई। आपात स्थिति में उतरे भारतीय वायु सेना के चिनूक हैलीकॉप्टर में सवार सैनिकों से तुरंत संपर्क किया और आवश्यक प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करवाई। इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जब वह विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर थे तो उन्होंने वायुसेना के इस हैलीकॉप्टर को उतरते देखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी और वे स्वयं हैलीकॉप्टर के पास मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस चिनूक ट्रांसपोर्टर हैलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद भारतीय वायुसेना के दूसरे हैलीकॉप्टर के जरिए 2 तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हैलीकॉप्टर की मुरम्मत का काम शुरू किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दूसरा हैलीकॉप्टर इन दोनों इंजीनियरों को उतारकर वापस लौट आया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सेना के जवानों से बात की और तकनीकी खराबी के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रशासन से संपर्क कर सेना के जवानों के लिए मैडिकल टीम, भोजन आदि मंगवाए और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!