पंजाब में अब बच नहीं सकेंगे नशा तस्कर, सूचना देने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम

Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2021 12:05 PM

drug smugglers will no longer be able to escape in punjab

मुख्यमंत्री अमरेंद्र ने नशों का सफाया करने के लिए रिवार्ड पॉलिसी को मंजूरी दे दी है।

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब में नशे की सूचना देने वाले को अब अधिकतम करीब 2 लाख 40 हजार रुपए तक का ईनाम मिलेगा। मुख्यमंत्री अमरेंद्र ने नशों का सफाया करने के लिए रिवार्ड पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता के मुताबिक रिवार्ड के स्तर का फैसला सफल जांच, मुकद्दमा चलाने, गैर-कानूनी तौर पर बनाई जायदाद को जब्त करने और अन्य नशा विरोधी महत्वपूर्ण कामों के संबंध में केस-दर-केस के आधार पर लिया जाएगा। यह फैसला डी.जी.पी. द्वारा इस प्रकार की पॉलिसी लाने के रखे गए सुझाव की तर्ज पर लिया गया है। मुख्यमंत्री अमरेंद्र की अध्यक्षता में 23 फरवरी को हुई नशों के खिलाफ जंग की समीक्षा मीटिंग के दौरान यह सुझाव सामने आए हैं। 

‘हर तरह के नशे की सूचना पर मिलेगा रिवार्ड’

  • रिवार्ड की राशि (प्रति किलोग्राम) नार्काेटिक ड्रग्ज एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट, 1985 की धाराओं के अंतर्गत जब्त किए गए पदार्थों के अनुसार होगी। 
  • अफीम के मामले में 6000 रुपए।
  • मौरफीन बेस और इसके साल्ट के लिए 20,000 रुपए।
  • हैरोइन और इसके साल्ट के लिए 1,20,000 रुपए।
  • कोकीन और इसके साल्ट के लिए 2,40,000 रुपए।
  • हशीश के लिए 2000 रुपए।
  • हशीश तेल के लिए 10,000 रुपए।
  • गांजा के लिए 600 रुपए।
  • मैडरैक्स टैबलेट्स के लिए 2000 रुपए।
  • एमफेटामाइन और इसके साल्ट और रचना के लिए 20,000 रुपए।
  • मेथामैफटेमीन और इसके साल्ट और रचना के लिए 20,000 रुपए।
  • एकसैस्टी की 1000 गोलियां या 3/4 मैडमा के लिए 15,000 रुपए।
  • ब्लॉट फॉर लसिर्जक  एसिड  डाईथाईलाईमाइड (एल.एस.डी.) के लिए 30 रुपए।
  • चूरापोस्त के लिए 240 रुपए (मार्कीट में मौजूदा कीमत का 20 प्रतिशत)।
  • इफेड्रिन और इसके साल्ट और रचना के लिए 280 रुपए।
  • स्यूडो-एफेड्राइन और इसके साल्ट और तैयारी के लिए 480 रुपए।
  • एसिटिक एनहाइड्राइड के लिए 10 रुपए प्रति लीटर।
  • कैटामाइन और इसके साल्ट और रचना के लिए 700 रुपए।
  • एंथ्रानिलिक एसिड के लिए 45 रुपए।
  • एन एसिटाइल एंथ्रानिलिक एसिड के लिए 80 रुपए।
  • डायजेपाम और इसकी रचना के लिए 0.53 रुपए प्रति 5 मिलीग्राम टैबलेट।
  • अल्प्राजोलम और इसकी रचना के लिए 0.20 रुपए प्रति 520 मिलीग्राम टैबलेट।
  • लोरेजेपाम और इसकी रचना के लिए 0.296 रुपए  प्रति 5 मिलीग्राम टैबलेट।
  • अलप्रैक्स और इसकी रचना के लिए 0.52 रुपए प्रति 5 मिलीग्राम टैबलेट।
  • बुप्रेनोरफाइन/टिडिजैसिक और इसकी रचना के लिए 25,000 रुपए।
  • डैक्स्ट्रोप्रोपॉक्सीफेन और इसके साल्ट और रचना के लिए 2880 रुपए।
  • फोर्टविन तथा इसकी रचना के लिए 1.044 रुपए प्रति 30 मिलीग्राम शीशी के लिए रखा गया है।
     

    अधिकारी, कर्मचारी 50 फीसदी रिवार्ड के योग्य
    दिनकर गुप्ता ने स्पष्ट किया कि सरकारी अधिकारी/कर्मचारी आमतौर पर अधिक से अधिक 50 प्रतिशत रिवार्ड के लिए योग्य होंगे। इस सीमा से अधिक रिवार्ड उन मामलों में ही विचारा जा सकता है जहां सरकारी अधिकारी/कर्मचारी ने स्वयं द्वारा बड़े निजी खतरे का सामना करने का खुलासा किया हो या बेमिसाल साहस का प्रदर्शन, सराहनीय पहलकदमी या असाधारण स्वभाव का प्रदर्शन किया हो या फिर जहां जब्ती के केस में सूचना लाने में उसके निजी यत्न मुख्य तौर पर जिम्मेदार हों। गुप्ता ने कहा कि यह रिवार्ड पूर्ण तौर पर एक्सग्रेशिया अदायगी होगी और अधिकार के मामले के तौर पर दावा नहीं माना जा सकता और रिवार्ड तय करने के लिए सक्षम अधिकारी का फैसला अंतिम होगा। 


    ‘3 सदस्यीय कमेटी करेगी सिफारिश’
    रिवार्ड का दावा करने की विधि बारे बताते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि हर जिला/यूनिट/विभाग उक्त दिशा-निर्देशों के अनुसार मामलों की पड़ताल के लिए संबंधित कमिश्नर ऑफ पुलिस/एस.एस.पी./यूनिट के प्रमुख/कार्यालय के प्रमुख के नेतृत्व में 3 सदस्यीय समिति का गठन करेगा जो रिवार्ड देने के लिए ए.डी.जी.पी./एस.टी.एफ. को सिफारिशें करेगा। इन सिफारिशों की पड़ताल एस.टी.एफ. हैडक्वार्टर में अधिकारियों की समिति करेगी जो इनको ए.डी.जी.पी./एस.टी.एफ. या डी.जी.पी./पंजाब के पास (ए.डी.जी.पी. /एस.टी.एफ. द्वारा) रिवार्ड देने के लिए आगे भेजेगी। ए.डी.जी.पी./एस.टी.एफ. एक लाख रुपए तक के रिवार्ड की राशि मंजूर करने के लिए अधिकृत होगा, जबकि एक लाख रुपए से अधिक की राशि डी.जी.पी. द्वारा मंजूर की जाएगी। इस उद्देश्य के लिए अपेक्षित बजट प्रबंध ए.डी.जी.पी., स्पैशल टास्क फोर्स, पंजाब को ऑब्जैक्ट हैड ‘रिवार्ड’ अधीन रखा जाएगा।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!