Edited By Urmila,Updated: 14 Jul, 2023 12:21 PM

पिछले सप्ताह यात्रियों को मनाली ले जा रही बस लापता हो गई थी, के कंडक्टर जगसीर सिंह का शव बरामद कर लिया है।
पंजाब डेस्क: पिछले सप्ताह यात्रियों को मनाली ले जा रही बस लापता हो गई थी, के कंडक्टर जगसीर सिंह का शव बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार कंडक्टर का शव कुल्लू से मिला है। गत दिन बस ड्राइवर का शव भी मिल गया था। लापता बस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश के लिए पटियाला से पी.आर.टी.सी. के अधिकारियों की टीम भेजी गई थी। ड्राइवर सतगुरु सिंह के शव को पंजाब और कंडक्टर जगसीर सिंह के शव को कुल्लू के सिविल अस्पताल भेजा गया है।
वहीं आपको बता दें कि पी.आर.टी.सी. के चंडीगढ़ डिपो के मुलाजिम में काफी रोष पाया जा रहा है और वे हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक कंडक्टर और ड्राइवर के लिए कोई ऐलान किया जाए। मुलाजिमों ने सरकार को चेतावनी और अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया तो अन्य डिपो भी काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे। यह भी जानकारी मिली है कि दो युवक खरड़ से हिमाचल घूमने के लिए गए थे परंतु उनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है। वहीं, शिक्षा मंत्री बैंस ने भी लोगों से सहयोग की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here