Breaking: कल से 3 दिन के लिए फिर बंद होंगे School, जानें क्यों..

Edited By Vatika,Updated: 29 Aug, 2023 10:48 AM

breaking school will be closed again for 3 days tomorrow know why

पिछले दिनों बाढ़ के कारण पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की गई थी

पंजाब डेस्कः पिछले दिनों बाढ़ के कारण पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की गई थी। लेकिन अब बाबा बकाला कस्बे के ब्लॉक रईया और रईया के 2 सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। दरअसल, डिप्टी कमिश्नर ने रखड़ पुण्या के मेले के सिलसिले में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है। 

PunjabKesari

बता दें कि बाबा बकाला एक ऐतिहासिक कस्बा है जो अमृतसर की तहसील भी है। ऐतिहासिक गुरुद्वारा 9वीं पातशाही बाबा बकाला साहिब एक संसार प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बन चुका है, जहां 9वें नानक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने 26 साल 9 महीने 13 दिन तक घोर तपस्या करके यह नगर बसाया। यहां हर साल उनकी याद में 3 दिन वार्षिक जोड़ मेला रखड़ पुण्या बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जाता है। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!