Edited By Vatika,Updated: 29 Aug, 2023 10:48 AM

पिछले दिनों बाढ़ के कारण पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की गई थी
पंजाब डेस्कः पिछले दिनों बाढ़ के कारण पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की गई थी। लेकिन अब बाबा बकाला कस्बे के ब्लॉक रईया और रईया के 2 सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। दरअसल, डिप्टी कमिश्नर ने रखड़ पुण्या के मेले के सिलसिले में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है।
बता दें कि बाबा बकाला एक ऐतिहासिक कस्बा है जो अमृतसर की तहसील भी है। ऐतिहासिक गुरुद्वारा 9वीं पातशाही बाबा बकाला साहिब एक संसार प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बन चुका है, जहां 9वें नानक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने 26 साल 9 महीने 13 दिन तक घोर तपस्या करके यह नगर बसाया। यहां हर साल उनकी याद में 3 दिन वार्षिक जोड़ मेला रखड़ पुण्या बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जाता है।