Edited By Vatika,Updated: 20 Dec, 2022 03:18 PM

बड़ा धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई।
दोराहाः यहां के रामपुर रोड स्थित ग्रेट इंडिया स्टील फैक्ट्री में बड़ा धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत जबकि 4 गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार देर रात फैक्ट्री में मजदूर सो रहे थे तो इसी बीच बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हो गया। चारों तरफ अधेरा ही अंधेरा हो गया और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। हादसे में 2 मजदूरों की मौत जबकि 4 घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक मजदूरों के परिवारों ने मुआवजे की मांग की है। उधर, थाना गुरमीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है, सैंपल लेकर पुलिस बनती कार्रवाई कर रही है।