सोशल मीडिया पर मासूम लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर करता था ब्लैकमेल,गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Nov, 2017 12:31 PM

blackmail used to put pornographic pictures of innocent girls on social media

फगवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो पंजाब में दर्जनों मासूम लड़कियों की इंटरनैट पर फेक आई.डी. बनाकर उनको ब्लैकमेल करता था। इस संबंधी एस.एस.पी. कपूरथला संदीप शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जतिन बेदी पुत्र जसविन्द्र...

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो पंजाब में दर्जनों मासूम लड़कियों की इंटरनैट पर फेक आई.डी. बनाकर उनको ब्लैकमेल करता था। इस संबंधी एस.एस.पी. कपूरथला संदीप शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जतिन बेदी पुत्र जसविन्द्र सिंह बेदी वासी तरसेम कालोनी जस्सियां रोड हैबोवाल कलां लुधियाना के रूप में हुई है।PunjabKesari
आरोपी ने फगवाड़ा की एक निजी यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमैंट की पढ़ाई कर रही छात्रा की कथित तौर पर फेक आई.डी. बनाई तथा उसके चेहरे का प्रयोग कर अश्लील फोटो आदि इंस्टाग्राम, फेसबुक व यू-ट्यूब पर अपलोड की थीं। इसके बाद उसने छात्रा को ब्लैकमेल करने की कई कोशिशें कीं। पीड़ित छात्रा की शिकायत को आधार बनाकर पुलिस ने थाना रावलपिंडी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसकी फोटो से उसके चेहरे का प्रयोग करते हुए अश्लील फोटो आदि तैयार की है। इससे पहले आरोपी ने उसकी फोटो का प्रयोग कर फेक फेसबुक प्रोफाइल तैयार की, जिसे उसने बंद करा दिया। इसके पश्चात उसने फिर अपना फेक इंस्टाग्राम अकाऊंट बनाया और वहां पर भद्दी व अश्लील फोटो डाल दीं। तदोपंरात उसने उसके एक करीबी छात्र दोस्त की फेसबुक पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं।

आरोपी इससे पहले लुधियाना की लड़कियों को भी कर चुका है ब्लैकमेल
एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले की जांच दौरान कई आधुनिक तरीके अपनाए और तत्पश्चात आरोपी जतिन बेदी को पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। तफ्तीश दौरान यह खुलासा बेहद चौंकाने वाला रहा कि आरोपी द्वारा इससे पहले लुधियाना में लड़कियों के साथ यह शर्मनाक काम कर उनको ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध लुधियाना पुलिस डिवीजन नं.-4 में 2 पुलिस केस भी रजिस्टर हुए हैं।उन्होंने बताया कि आरोपी ने फगवाड़ा की जिस यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ यह सब किया है, उसकी फेक वीडियो, भद्दी तस्वीरें आदि बरामद कर ली हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस करती रही रिमांड की तैयारी, अदालत ने दे दी जमानत 
जिस आरोपी को लेकर फगवाड़ा पुलिस अदालत में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में लगी रही, वहीं उसे अदालत ने जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए। इस दौरान आरोपी जतिन बेदी को भारी पुलिस फोर्स के साथ अदालत तक ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद पुलिस हिरासत से रिहा हो गया। मिले ब्यौरे के अनुसार जिन कानूनी धाराओं के तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था वे वेलेबल थीं और इसके तहत उसे जमानत मिलना कानून के अनुरूप था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!