Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2023 12:57 PM
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पटियाला (परमीत): बिक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में पटियाला जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआणा से मिलने गए अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल को जेल के बाहर रोक दिया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि ADGP जेल की मंजूरी के बावजूद उन्हें बलवंत सिंह राजोआणा से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।
मजीठिया ने कहा कि इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी DGP जेल की मंजूरी से बलवंत सिंह से मुलाकात थी और उन्होंने उसी कानूनी प्रक्रिया के तहत मिलने की अनुमति भी ली लेकिन इसके बावजूद उन्हें राजोआणा से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पहले हमें नियमित मुलाकात की इजाजत थी लेकिन बाद में न जाने किस आदेश के बाद उन्हें जेल के बाहर ही रोक लिया गया।
गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा डाली गई दया अपील वापस न लेने की स्थिति में 5 दिसंबर से सेंट्रल जेल पटियाला में बलवंत सिंह राजोआणा ने भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है। इसे देखते हुए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा राजोआणा से पटियाला जेल में मुलाकात कर उनसे भूख हड़ताल न करने की अपील करनी थी।