Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2024 02:07 PM
बताया जा रहा है कि, इस दौरान स्कूल की महिला टीचर बच्ची का हाथ पकड़कर स्कूल से बाहर ले गई।
होशियारपुर : होशियारपुर के माहिलपुर से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई, जहां स्कूल की फीस न भरने पर नर्सरी की एक छात्रा को दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि, इस दौरान स्कूल की महिला टीचर बच्ची का हाथ पकड़कर स्कूल से बाहर ले गई। बच्ची के परिवार ने इस मामले की शिकायत माहिलपुर थाने और एसडीएम दफ्तर की गई थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए और संज्ञान लेते हुए पंजाब के बाल विकास अधिकार आयोग के चेयरमैन ने उक्त स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आयोग के अध्यक्ष कंवरदीप सिंह ने मामले का नोटिस लेते हुए कहा कि उक्त आयोग 'बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005' की धारा 17 के तहत एक संगठन है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
इसके तहत आयोग ने दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माहिलपुर के प्रिंसिपल और स्टाफ को 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को सुबह 11 बजे आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस मामले में स्कूल से पूरी जानकारी मांगी गई है और ऐसी कार्रवाई करने के कारणों के साथ पूरी रिपोर्ट सौंपने के भी आदेश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here