Bharat Band: आज भारत बंद की कॉल के बीच यह खबर है आपके लिए खास, पढ़ें..

Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2023 09:24 AM

bharat band calls of bharat bandh today shop office not closed

इस कॉल के दौरान बंद का समय सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक रखा गया है।

पंजाब डेस्क: मणिपुर अत्याचार विरोध एक्शन कमेटी, मसीह समाज सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा आज भारत बंद की कॉल दी गई है लेकिन इस दौरान सरकारी दफ्तर रूटीन की तरह खुलेंगे व लोग अपना कामकाज करवा सकते हैं। वहीं कुछ एक प्राइवेट स्कूलों द्वारा बंद को लेकर छुट्टी घोषित कर दी गई है जबकि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होगी। भारत बंद की इस कॉल के दौरान बंद का समय सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक रखा गया है।

मणिपुर अत्याचार विरोध एक्शन कमेटी द्वारा बंद को लेकर सुबह 10 बजे से हाइवे पर धरना प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे। वहीं, बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा सहयोग की घोषणा की जा चुकी है, नगर निगम की यूनियनों सहित कई एसोसिएशनें पहले ही बंद के हक में उतर चुकी है। सनद रहे कि एक्शन कमेटी द्वारा बंद के दौरान हाइवे बंद रखने का ऐलान किया गया था व जरूरी सेवाओं जैसे दवाओं आदि की दुकानों, सेना के वाहनों, एम्बूलैंस आदि को छूट दी गई है।

रूटीन की तरह चलेगी सरकारी बसें, कम संख्या में नजर आएगी प्राइवेट बसें
वहीं, सरकारी बसों का परिचालन रूटीन की तरह रहेगा लेकिन रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि मौके पर अगला फैसला लिया जाएगा। यदि यात्री न पहुंचे तो बसों का परिचालन स्थगित किया जा सकता है। वहीं रूटीन दिनों के मुकाबले प्राइवेट बसों की तादाद में कमी आएगी। आमतौर पर देखने में आता है कि बंद के दौरान प्राइवेट ट्रांसपोर्टज परिचालन से गुरेज करते हैं क्योंकि बसों कई बार बसों में आग लगने जैसी घटनाएं हो चुकी है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!