Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Dec, 2023 11:58 PM

फगवाड़ा में बंगा रोड़ पर लाल पैलेस के करीब देर रात एक्टिवा सवार हेयर ड्रेसर पर चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मीं करने की सनसनीखेज सूचना मिली है।
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में बंगा रोड़ पर लाल पैलेस के करीब देर रात एक्टिवा सवार हेयर ड्रेसर पर चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मीं करने की सनसनीखेज सूचना मिली है। गहरा राज बने हुए उक्त मामले में हमलावर लुटेरे कौन थे और वारदात को अंजाम दे कहां फरार हो गए है, यह बड़ी पहेली ही बना हुआ है। पीड़ित हेयर ड्रेसर मंदीप कुमार पुत्र सुरिन्द्र कुमार वासी फ्रैंडस कॉलोनी फगवाड़ा को गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां उसका उपचार सरकारी डाक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। भुक्तभोगी हेयर ड्रेसर मंदीप कुमार के करीबियों ने दावा करते हुए बताया कि जब मंदीप ने चीखें मारी तो आरोपी हमलावर लोगों के एकित्र होने के डर से वहां से अपने मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। उस पर यह हमला लूटपाट करने के इरादे से ही हुआ है।
वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में किसी भी तरह की लूटपाट नहीं हुई है। पीड़ित पर हमला क्यों हुआ है इसकी पुलिस जांच जारी है। उन्होनें कहा कि पीडित मंदीप कुमार से किसी भी तरह का कोई सामान जिसमें मोबाइल फोन, पर्स, एक्टिवा आदि है। आरोपियों ने जबरदस्ती लूटने की कोशिश नहीं की है। हालांकि पीड़ित पक्ष का दावा है कि आरोपी अज्ञात हमलावरों ने मंदीप कुमार पर हमला लूटपाट करने के इरादे से ही किया था क्योंकि उसकी न तो किसी के साथ रंजिश है अथवा न ही वह किसी आरोपी हमलावर को पहले से जानता था। पीडित पक्ष ने फगवाड़ा पुलिस से न्याय की गुहार लगा आरोपी हमलावरों की जल्द से जल्द पहचान कर इनको गिरफ्तार करने की मांग की है।