Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2024 10:33 AM
इस रिट्रीट सेरेमनी को लेकर एक अहम खबर मिली है।
अमृतसर: भारत-पाकिस्तान को विभाजित करने वाली अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर हजारों लोग प्रतिदिन रिट्रीट समारोह देखने पहुंचते हैं। इस रिट्रीट सेरेमनी को लेकर एक अहम खबर मिली है।
जानकारी के मुताबिक अब रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। बी.एस.एफ. के अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण रिट्रीट सेरेमनी का समय बदलकर शाम 6 बजे कर दिया गया है। आपको बता दें कि पहले रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम 5.30 बजे था। जवानों ने पर्यटकों को सूचित किया है कि वे सेरेमनी देखने के लिए निर्धारित समय से पहले अटारी सीमा पर पहुंचे।