Edited By Vatika,Updated: 29 Dec, 2022 10:36 AM
![asi died due to brain hemrage](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_12image_10_36_0330166801-ll.jpg)
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिवार के हवाले कर दिया है।
लुधियाना, (बेरी): थाना डिवीजन नंबर-8 के अंतर्गत आती डी.एम.सी. चौकी में तैनात एक ए.एस.आई. की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक ए.एस.आई. राजिंदरपाल सिंह (50) है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिवार के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ए.एस.आई. रजिंदरपाल सिंह चौकी डी.एम.सी. में तैनात था। 25 दिसम्बर को उसका जन्मदिन था और वह उस दिन पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात था। डयूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। उसे तुरंत डी.एम.सी. अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां मंगलवार देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है की डॉक्टरों के मुताबिक रजिंद्रपाल की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है।