Edited By Kamini,Updated: 18 Jan, 2024 05:55 PM
![artist from punjab made a 10 feet high painting of lord shri ram](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_17_55_144330277mandir-ll.jpg)
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से हर तरफ खुशी का माहौल है।
अमृतसर : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से हर तरफ खुशी का माहौल है। सभी राम भक्तों के बीच अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर के अद्घाटन की खुशी जगजाहिर है। लोगों में इन दिन का जोश व उत्साह बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है।
ऐसी ही एक भक्त व आस्था पंजाब के अमृतसर में देखने को मिली है। जहां पर प्रभु श्री राम की भक्ति में आर्टिस्ट जगजोत सिंह रुबल ने समारोह से पहले ही भगवान की ऊंची पेंटिंग बनाई है। भगवान राम और प्रतिष्ठित राम मंदिर की लगभग 10 फीट ऊंची पेंटिंग है। युवक ने बताया कि ये पेंटिंग ऐक्रेलिक पेंट्स का इस्तेमाल करके बनाई गई है। इस पेंटिंग में आर्टिस्ट जगजोत ने प्रभु श्री राम और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का चित्र उकेरा है और पूरे मंदिर को दीयों से सजाया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_52_527277461shri-ram.jpg)
जगजोत का कहना है कि वह इस पेंटिंग को अयोध्या राम मंदिर में स्थापित करना चाहता है। उसने इस पेंटिंग को 1 जनवरी से बनाना शुरू किया था, जिसका आकार 10 फीट है और इमसें ऐक्रेलिक रंगो का इस्तेमाल किया गया है। उसने बताया कि अगर उसे जिन्दगी में कभी अयोध्या जाने का मौका मिला तो वह जरूर जाएंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_55_340645953ram.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here