Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2025 03:27 PM
![rape with dj artist](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_22_186198735rapecase-ll.jpg)
आर्टिस्ट को नशीली ड्रिंक पिलाकर शरीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने के
खरड़ः आर्टिस्ट को नशीली ड्रिंक पिलाकर शरीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने के आरोप में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में दर्ज जीरो एफ.आई.आर. के आधार पर खरड़ सिटी पुलिस ने खरड़ निवासी अक्षय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वाराणसी पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह विवाहित थी जोकि पेशे से एक डी.जे. आर्टिस्ट है। वर्ष 2018 में वह मोहाली के एक क्लब में डी.जे. प्ले करने के लिए आई थी, वहां मुलाकात आरोपी अक्षय कुमार से हुई। रात में जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो अक्षय कुमार के साथ खाने पर गई थी। इस दौरान उसने एक कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीली चीज मिलाकर पिला दी। इसके बाद बेहोश हो गई और बाद में आरोपी ने शरीरिक संबंध बनाए और आपत्तिजनक हालत में अश्लील वीडियो भी बना ली।
आरोपी ने अबॉर्शन करवाने का भी दबाव बनाया
आरोपी ने बार-बार उस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर मोहाली में बुलाकार शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे धमकाया और पति से तलाकर करवा दिया। इसी दौरान आरोपी से गर्भवची हो गई। आरोपी ने वीडियो वायरल की धमकी देकर अबॉशन करनाने का दबाव बनाया लेकिन वह नहीं मानी। अप्रैल 2020 में एक बच्ची को जन्म दिया और बाद में आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। शिकायत में बताया कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज है, जो केस अदालत में विचारधीन गै। आरोपी सितंबर 2024 में छोड़कर चला दया। आपबीती अपने बिजनैस पार्टनर को बचाई और वाराणसी पुलिस में केस दर्ज करवाया।