चाइना डोर की बिक्री बंद करवाने में प्रशासन नाकाम!

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 02:41 PM

administration failed to stop china dor

जिला प्रशासन खतरनाक चाइना डोर की बिक्री बंद करवाने में नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा चाइना डोर की बिक्री पर निषेध लगाया

भटिंडा: जिला प्रशासन खतरनाक चाइना डोर की बिक्री बंद करवाने में नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा चाइना डोर की बिक्री पर निषेध लगाया गया है परन्तु इसके बावजूद चाइना डोर की बिक्री रुक नहीं पाई है। पिछले कुछ दिनों में पंजाब के विभिन्न जिलों में चाइना डोर के कारण लोगों के घायल होने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं परन्तु इसके बावजूद डोर बिक्री व खरीदारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। 

खतरनाक डोर बनी मुसीबत
खतरनाक चाइना डोर लोगों और पंछियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। उक्त डोर के कारण जहां लोग चोटिल हो रहे हैं वहीं इसकी चपेट में आकर बेजुबान पंछी भी मौत का निवाला बन रहे हैं। जैसे-जैसे बसंत पंचमी का उत्सव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही पतंगबाजी के शौकीन पतंगबाजी में हाथ आजमाने लगे हैं। चाइना डोर जल्द न टूटने वाली होने कारण युवा विशेषतौर पर उक्त डोर के स्टाक व बिक्री करने को तवज्जो दे रहे हैं। 

प्रशासनिक अनदेखी कारण विक्रेताओं के हौसले बुलंद
प्रशासन द्वारा चाइना डोर पर कागजी कार्रवाई के अलावा अन्य किसी प्रकार की सख्ती नहीं की गई है। प्रशासन की इसी अनदेखी के चलते लोगों के हौसले बुलंद हैं और वे चाइना डोर की बिक्री को अंजाम दे रहे हैं। जहां प्रशासन उक्त मामले में सुस्त है वहीं समाज सेवी संस्थाएं पूरी तरह सरगर्म होकर चाइना डोर विक्रेताओं को पकड़वाने में जुटी हुई है। अब तक संस्थाएं दर्जन भर विक्रेताओं को उक्त मामले में पकड़वा चुकी हैं जबकि प्रशासन द्वारा एक आगामी पाबंदी नोटिस जारी करने के अलावा अन्य किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया। 

पूर्व डी.सी. ने चलाया था अभियान 
पूर्व डी.सी. एस. करुणा राजू द्वारा जिले में चाइना डोर निषेध संबंधी सराहनीय अभियान चलाया गया था। उन्होंने सख्ती से चाइना डोर बेचते पाए गए विक्रेता पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की थी और पकड़े कई आरोपियों की दुकानें तक सील करवा दी थीं। बसंत पंचमी के मद्देनजर उन्होंने पतंग-डोर दुकानों पर निरंतर छापामारी करवाई थी जिसके चलते चाइना डोर की बिक्री पूरी तरह बंद हो गई थी लेकिन मौजूदा समय में प्रशासनिक अधिकारी उक्त मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। 

क्या कहते हैं डोर विक्रेता
चाइना डोर की बिक्री संबंधी कुछेक डोर विक्रेताओं व व्यापारियों ने बात करने पर बताया कि बेशक उक्त डोर खतरनाक होने कारण उस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए लेकिन उक्त प्रतिबंध लगाने के नाम पर दुकानदारों पर धक्केशाही करना गलत है। यदि वास्तव में सरकार व प्रशासन को जनता की सुरक्षा की फिक्र है तो पंजाब में चाइना डोर का आयात ही प्रतिबंधित क्यों नहीं किया जाता है?

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!