Police Action : गौ हत्या व मांस सप्लाई करने के मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Jun, 2024 11:37 PM

5th accused arrested in cow slaughter and meat supply case

खन्ना के गांव मोहनपुर में गौ हत्या के बाद मांस सप्लाई करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक और आरोपी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान रहम अली रैबू निवासी खटड़ा चौहारम के तौर पर हुई। इससे पहले मस्कीन अली बच्चू निवासी खटडा चौहारम, रहम अली, मुहम्मद रवि और...

खन्ना : खन्ना के गांव मोहनपुर में गौ हत्या के बाद मांस सप्लाई करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक और आरोपी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान रहम अली रैबू निवासी खटड़ा चौहारम के तौर पर हुई। इससे पहले मस्कीन अली बच्चू निवासी खटडा चौहारम, रहम अली, मुहम्मद रवि और शामदीन हैप्पी निवासी राहौण को काबू किया गया था। अब तक इस केस में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है।

पुलिस ने 3 आरोपियों मुराद अली उर्फ मुरादू गुज्जर निवासी डेरा मुराद अली खटड़ा, तरणजीत सिंह गिन्नी निवासी नूरपुर (अमलोह तथा मोहम्मद यूसुफ निवासी खटड़ा को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी मोहम्मद मीर तथा उसके अन्य साथी अभी फरार हैं। बता दें कि यहां पुलिस की रेड से पहले गौ हत्या और गौमांस सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना अपने साथियों समेत फरार हो गया था। मौके से पुलिस ने जहां करीब 10 गायों के शव और गोवंश के अवशेष बरामद किए थे।

वहीं 2 बोलैरो गाड़ियां भी मिलीं इनमें गौमांस सप्लाई किया जाना था। मोहनपुर गांव में पंचायती जमीन पर एक कंपनी के टावर वाली जगह में गाय काटते थे। क्योंकि इस जगह पर आम लोगों के जाने पर पाबंदी है। इसका फायदा उठाकर गिरोह के लोग गौ हत्या करते थे और फिर मांस सप्लाई करते थे।  

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!